ब्यावर: भाजपा पार्षदों की बैठक संपन्न, सभापति प्रकरण में राज्य सरकार पर लगाया ये आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1225326

ब्यावर: भाजपा पार्षदों की बैठक संपन्न, सभापति प्रकरण में राज्य सरकार पर लगाया ये आरोप

अजमेर में राज्य सरकार की ओर से नगर परिषद सभापति नरेश कनोजिया को निलंबित करने के दूसरे शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया.

 

ब्यावर: भाजपा पार्षदों की  बैठक संपन्न, सभापति प्रकरण में राज्य सरकार पर लगाया ये आरोप

ब्यावर: राज्य सरकार की ओर से नगर परिषद सभापति नरेश कनोजिया को निलंबित करने के दूसरे शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया. शहर के स्टेशन रोड स्थित गुरूद्वारे में आयोजित बैठक में विधायक शंकरसिंह ने भी शिरकत की. बैठक में उपस्थित सभी पार्षदों ने राज्य सरकार की ओर से राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 39 का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार के उक्त कृत्य की घोर निंदा की. बैठक में उपस्थित सभी पार्षदों ने एक स्वर में सभापति कनोजिया को निलंबित किए जाने का विरोध करते हुए इस हेतु कानूनी लड़ाई लड़ने का एलान किया.

 बैठक के पश्चात मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक शंकर सिंह रावत ने भी राज्य सरकार पर धारा 39 का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया. विधायक रावत ने कहा कि सभापति की ओर से जारी किए पट्टों में अकेले उनके हस्ताक्षर नहीं है. इससे पूर्व परिषद के किसी बाबू, जेईएन, एक्सईएन तथा स्वयं आयुक्त के भी हस्ताक्षर है, ऐसे में केवल सरकार द्वारा सत्ता का दुरुपयोग करते हुए चुने हुए जनप्रतिनिधी को निलंबित करना सरासर अन्याय है. उन्होंने कहा कि वे इसके लिए हाईकोर्ट तक जाएंगे. सभापति प्रकरण में आगे की रणनीति के सवाल पर विधायक रावत ने कहा कि इसके लिए शीघ्र ही रणनीति तैयार की जाएगी.

बैठक में भाजपा पार्षद दल प्रभारी वेदराज भाटी, मुखय सचेतक मंगतसिंह मोनू, संचेतक हंसराज शर्मा, कोषाध्यक्ष रेखा कुमावत, नरेश कनोजिया, अंगदराज अजमेरा, भागचंद फुलवारी, अनिल चौधरी, बीना झंवर, हेमन्त कुमावत, प्रीति शर्मा, सुनिता भाटी, मनोजराज तंवर, गोपालसिंह रावत, त्रिलोक शर्मा, ममता छत्रावत, निर्मल पंवार, श्रीराजसिंह, स्वाति फुलवारी, विरेन्द्रसिंह राठौड, जयसिंह कडीवाल सहित अन्य उपस्थित थे.

Reporter- Dilip Chouhan

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

Trending news