Beawar News: पूर्व सैनिकों के लिए कार्यक्रम का आयोजन, कलेक्टर उत्सव कौशल ने स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2060304

Beawar News: पूर्व सैनिकों के लिए कार्यक्रम का आयोजन, कलेक्टर उत्सव कौशल ने स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मान

Beawar News: राजस्थान के ब्यावर जिले में पूर्व सैनिकों के सम्मान हेतु 14 जनवरी 2024 को सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला कलेक्टर उत्सव कौशल समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. 

Beawar News: पूर्व सैनिकों के लिए कार्यक्रम का आयोजन, कलेक्टर उत्सव कौशल ने स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मान

Rajasthan News: ब्यावर जिले के छावनी गर्ल्स स्कूल के समीप स्थित सैनिक विश्राम ग्रह में रविवार को पूर्व सैनिक दिवस समारोह के रूप में मनाया गया. इस दौरान पूर्व सैनिकों के बलिदान की सराहना की गई. साथ ही उनके परिवार वालों को सम्मानित किया गया. बता दें कि समारोह में जिला कलेक्टर उत्सव कौशल, एडीएम बजरंग सिंह चौहान, एसडीएम गौरव बुडानिया, सभापति नरेश कनौजिया, पूर्व नौ सैनिक राधावल्लभ माहेश्वरी, श्रवण सिंह भाटी समेत बडी संख्या में पूर्व सैनिकों ने शिकरत की. 

भक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति की गई
समारोह का शुभारंभ मां भारती की तस्वीर पर माला चढ़ाकर और दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस दौरान अतिथियों और पूर्व सैनिकों ने शहीद स्तंभ पर पुष्प चक्र चढ़ाकर उन्हें नमन किया. इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों द्वारा पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं, वीर माताओं, वीर पिताओं, वीरता और विशिष्ठ सेवा पदक धारकों, वयोवृद्ध वेटरन्स तथा सहभागी वेटरन्स को माला पहनाकर, शॉल ओढाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति भी दी गई. 

पूर्व सैनिकों की समस्याएं हल करने का दिया आश्वासन 
समारोह की अध्यक्षता कर रहे जिला कलेक्टर कौशल ने अपने आप को भाग्यशाली बताते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि कलेक्टर बनते ही मुझे पहली बार जिले के वेटरन्स से मिलने और उनका सम्मान करने का मौका मिला है. उन्होने कहा कि देश की रक्षा के लिए सैनिक अपना सर्वस्व न्योछावर कर देता है. सैनिक देश की सीमा पर पहरा देता है तभी हम घरों मे चैन की नींद सोते है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों का सम्मान कर उन्हें खुशी मिली है. इस दौरान जिला कलेक्टर कौशल ने पूर्व सैनिकों से उनकी विभिन्न समस्याओं को जानने का प्रयास किया. साथ ही उनकी समस्याओं का जल्द निवारण कराने का आश्वासन दिया.  

ये भी पढ़ें- 22 जनवरी से पहले कैबिनेट मंत्री मीणा ने प्रतापगढ़ में किया स्वच्छता सप्ताह शुभारंभ

Trending news