पुरानी रंजिश के चलते दोनों पक्ष पहले भी कई बार आमने-सामने आ चुके है.
Trending Photos
Tonk: राजस्थान के टोंक (Tonk News) जिले के कोतवाली थाना इलाके में बीती शाम बाइक सवार दो युवकों के साथ हुई चाकूबाजी की घटना को लेकर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. वारदात के महज 5 घंटे के बाद ही पुलिस की अलग-अलग टीमों ने छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया. वहीं, चाकूबाजी की वारदात में शामिल मुकेश पहाड़िया सहित 5 अन्य हमलवारों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है.
यह भी पढ़ेंः Nagaur में दम तोड़ती कानून व्यवस्था, पुलिस चौकी के ठीक सामने व्यापारी पर फायरिंग
फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए सभी 5 नामजद आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है. मामले की जानकारी देते हुए टोंक पुलिस (Tonk Police) के सर्किल ऑफिसर चन्द्र सिंह रावत ने बताया कि मुकेश पहाड़िया और कल्लन सहित अन्य अपराधियों की घायल पक्ष के लोगों से पुरानी रंजिश चल रही थी.
पुरानी रंजिश के चलते दोनों पक्ष पहले भी कई बार आमने-सामने आ चुके है. पहले भी दोनों पक्षों में चाकूबाजी की घटनाएं हो चुकी है, जिसको लेकर दोनों ही पक्षों के अन्य लोगों के खिलाफ मामले भी दर्ज है. पुलिस का कहना है एक पक्ष के आदतन अपराधी मुकेश पहाड़िया और कल्लन ने बीती शाम को सुभाष बाजार इलाके में चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देते हुए पुरानी के जाटापाड़ा निवासी दो सगे भाइयों नरेश और सुरेश को हमला कर घायल कर दिया था, जिनका उपचार फिलहाल जयपुर एसएमएस (Jaipur SMS) अस्पताल में चल रहा है.
यह भी पढ़ेंः Nagaur में जाली नोटों के कारोबार का खुलासा, इनका कोडवर्ड था 'कचरा'
वहीं, पुलिस ने बताया कि वारदात में शामिल आरोपी मुकेश और कल्लन पुराने टोंक के वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर कमरें बनाए हुए है. पुलिस का दावा है कि आरोपी इसी कमरे में आपराधिक वारदातों का षड्यंत्र भी रचते है. साथ हीं, पुलिस ने जिलावासियों से भी इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की भी अपील की है.
Reporter- Purushottam Joshi