गुलाबपुरा उपखंड क्षेत्र (Gulabpura Subdivision Area) का छोटा सा गांव अंटाली यहां के युवाओं का जज्बा बहुत बड़ा है.
Trending Photos
Bhilwara: इरादा नेक हों तो ईश्वर मदद के कई रास्ते खोल देता है. कुछ ऐसे ही नेक इरादे के साथ अंटाली गाव के युवाओं ने 7 दिन पूर्व व्हाट्सएप ग्रुप की शुरुआत की. महज 7 दिन में कोरोना संक्रमण की जंग में मदद के लिए भामाशाहों के सहयोग से 7 लाख रुपये की राशि एकत्रित कर गांव में ही कोविड मरीजों को कोरोना का उपचार मिल सके, इसके लिए सुविधाएं जुटाई हैं.
यह भी पढ़ें- Ajmer में कोरोना महामारी के बीच Black Fungus ने पसारे पांव, 1 की मौत
गुलाबपुरा उपखंड क्षेत्र (Gulabpura Subdivision Area) का छोटा सा गांव अंटाली यहां के युवाओं का जज्बा बहुत बड़ा है. युवाओं एवं ग्रामवासी ने अनोखी पहल करते हुए सोशल प्लेटफार्म व्हाट्सएप पर एक ग्रुप 'नर सेवा नारायण सेवा' बनाकर कोविड संक्रमण की इस जंग में भामाशाहों से आगे आने में मदद करने की अपील की.
यह भी पढ़ें- खुद को जिंदा करने की आस में दर-दर भटक रहा 'मुर्दा', बोला- साहब, पेंशन दिलवा दो
युवाओं की यह अपील मददगारों तक पहुंची और क्षेत्र के भामाशाहों ने आगे आकर अंटाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 5 बेड, 9 ऑक्सीजन सिलेंडर, 300 लीटर हाइपोक्लोराइड, 100 ग्लव्ज, 500 मास्क और ऑक्सी मीटर और अन्य चिकित्सकीय सामान खरीद कर हॉस्पिटल को भेंट किए.
यही नहीं, क्षेत्र के भामाशाह महावीर प्रसाद, डॉक्टर भूपेंद्र चौधरी (प्रतापपुरा) ने निशुल्क एंबुलेंस की व्यवस्था का जिम्मा भी अपने सिर लिया है. युवाओं ने ईलाज के साथ-साथ ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए क्षेत्र के हर घर में आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण एवं हाइपोक्लोराइट का छिड़काव भी किया.
Reporter- Dilshad Khan