राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की मदर चाइल्ड विंग के शिशु नर्सरी में सोमवार रात को वार्मर में हुए ओवरहीट के कारण दो शिशुओं की मौत प्रकरण में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अस्पताल पीएमओ डॉ. एसएस चौहान को पीएमअओ पद से हटा दिया है.
Trending Photos
Beawar: राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की मदर चाइल्ड विंग के शिशु नर्सरी में सोमवार रात को वार्मर में हुए ओवरहीट के कारण दो शिशुओं की मौत प्रकरण में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अस्पताल पीएमओ डॉ. एसएस चौहान को पीएमअओ पद से हटा दिया है.
यह भी पढ़ें- शादी-विवाह में परोसी जाती है ये खतरनाक चीज, चितलवाना पुलिस ने ऐसे फोड़ा भांडा
साथ ही प्रकरण में डॉ. पीएम बोहरा को लापरवाही का दोषी मानते हुए उन्हें एपीओ कर दिया है. इसी प्रकार हादसे के दौरान यूनिट में ड्यूटी पर तैनात नर्सिगकर्मी ग्रेड सैकंण्ड अरूण सौलंकी को निलंबित कर दिया गया है. राज्य सरकार के निर्देश पर चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक इंद्रजीतसिंह ने मंगलवार देर रात को उक्त आदेश जारी करते हुए डॉ. एसएस चौहान को पीएमओ पद से हटाते हुए उनके स्थान पर आगामी आदेशों तक अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. दिलीप चौधरी को पीएमओ पद का कार्यभार दिया है.
इसी प्रकार एपीओ अवधि के दौरान डॉ. पीएम बोहरा को मुखयालय जयपुर में ड्यूटी देने के निर्देश दिए है. मालूम हो कि एकेएच में घटित हादसे के बाद मंगलवार को चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. इंद्रजीतसिंह तथा एक टीम मौका निरीक्षण तथा जांच के लिए एकेएच पहुंची थी. मौका जांच तथा निरीक्षण के बाद संयुक्त निदेश सिंह की और से राज्य सरकार को दी गई जानकारी के बाद ही उक्त कदम उठाया गया है.
यह भी पढ़ें- एकेएच शिशु नर्सरी में दो बच्चों की मौत मामला, कलेक्टर पहुंचे ब्यावर, कही ये बड़ी बात
उधर माना जा रहा है कि निर्वतमान पीएमओ डॉ. एसएस चौहान पर उक्त गाज नैतिकता तथा अस्पताल पीएमओ के पद पर होने की जिममेदारी के चलते गिरी है, जबकि प्रकरण में नर्सिगकर्मी तथा यूनिट इंचार्ज डॉ. पीएम बोहरा को हादसे के लिए जिममेदार मानते हुए उक्त कार्रवाई की गई है.
Report- Dilip Chouhan