शादी-विवाह में परोसी जाती है ये खतरनाक चीज, चितलवाना पुलिस ने ऐसे फोड़ा भांडा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1158989

शादी-विवाह में परोसी जाती है ये खतरनाक चीज, चितलवाना पुलिस ने ऐसे फोड़ा भांडा

शादियों की सीजन शुरु होते ही क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी की रफ्तार बढ़ चुकी है. कारण है कि क्षेत्र में अब बड़ी संख्या में शादी-विवाह का आयोजन हो रहा है और शादी-विवाह में जमकर अफीम परोसी जा रही है. 

अफीम के दूध के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Sanchore: शादियों की सीजन शुरु होते ही क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी की रफ्तार बढ़ चुकी है. कारण है कि क्षेत्र में अब बड़ी संख्या में शादी-विवाह का आयोजन हो रहा है और शादी-विवाह में जमकर अफीम परोसी जा रही है. इसी सिलसिले में आज चितलवाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक किलोग्राम अफीम के दूध के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें- एकेएच शिशु नर्सरी में दो बच्चों की मौत मामला, कलेक्टर पहुंचे ब्यावर, कही ये बड़ी बात

जानकारी के मुताबिक चितलवाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की एक स्विफ्ट गाड़ी GJ 12 CG 7213 जिसमे अफीम का दूध होने की सूचना मिली, चितलवाना पुलिस ने नाकाबंदी कर स्विफ्ट को रुकवाकर तलाशी ली तो स्विफ्ट गाड़ी के डैशबोर्ड में एक किलोग्राम अफीम का दूध छिपाया हुआ मिला और गाड़ी में लखमाराम पुत्र जामाराम कलबी व मोतीराम पुत्र पाताजी कलबी निवासी चिमनगढ़ पुलिस थाना रानीवाड़ा को गिरफ्तार किया है. 

साथ ही अफीम तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को भी जब्त किया है. साथ ही तस्करों के विरुद्ध 8/18 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अवैध मादक पदार्थ अफीम की खरीद फरोख्त के संबंध में अनुसंधान जारी है. पुलिस फिलहाल तस्करों से पूछताश कर रही है कि अफीम की सप्लाई कहां देनी थी और कहां से लाए थे, लेकिन अंदेशा यह है कि अब क्षेत्र में बड़ी संख्या में शादी-विवाह का आयोजन हो रहा है जिसमें जमकर अफीम व डोडा परोसा जा रहा है. 

यह भी पढ़ें- सीएम गहलोत का राजस्थान की महिलाओं को खास तौहफा, मुखिया महिला के हाथ में होगा मुफ्त स्मार्टफोन

इस टीम ने की कार्रवाई
खम्माराम बिश्नोई थानाधिकारी चितलवाना, किशनाराम चौकी प्रभारी सिवाड़ा, मनोहरलाल, चंद्रप्रकाश, सुरेश कुमार, दीपाराम,विमलसिंह, महेंद्र कुमार, किशनाराम (वाहन चालक कानिस्टेबल)
Report- Dungar Singh

Trending news