धौलपुर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान ने नगर परिषद क्षेत्र शहर के निहालगंज थाने के पास में चल रही इंदिरा रसोई योजना (Indira rasoi yojna) का आकास्मिक निरीक्षण किया.
Trending Photos
Dholpur: धौलपुर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान ने नगर परिषद क्षेत्र शहर के निहालगंज थाने के पास में चल रही इंदिरा रसोई योजना (Indira rasoi yojna) का आकास्मिक निरीक्षण किया. निहालगंज थाने के पास स्थित इंदिरा रसोई पर आम आदमी की तरह रजिस्ट्रेशन करा फोटो युक्त पर्ची प्राप्त कर आठ रुपए की रसीद कटाई. भोजन की थाली लेकर एक चपाती सब्जी और अन्य सामग्री टेस्ट कर भोजन की गुणवत्ता जांची. संचालित इस रसोईघर के कार्मिकों को तब तक पता ही नहीं चला कि उनके वहां आकस्मिक निरीक्षण हो रहा है. यहां भोजन की क्वालिटी व साफ-सफाई बेहतर पाई गई.
यह रसोई 20 अगस्त को शुरू हुई थी, तब से लेकर अब तक यहां 1 लाख 70 हजार 959 लोग भोजन कर चुके हैं. निहाल गंज थाने के पास संचालित कार्यकारी संस्था (operating executive body) विद्याजन जागरण संस्थान धौलपुर द्वारा इंदिरा रसोई पर संचालकों ने थाली में मेन्यू के अतिरिक्त मिरचोनी व चटनी भी परोस रखी थी. भोजन की गुणवत्ता भी बेहतर पाई गई. इंदिरा रसोई में दिए गए शत प्रतिशत टारगेट से 118.97 प्रतिशत रही है.
यह भी पढ़ें-ED का राजस्थान और गुजरात में बड़ा एक्शन, नवजीवन को-ऑपरेटिव सोसायटी पर की कार्रवाई
उन्होंने बताया कि यह रसोई भोजन प्रायोजित करने में संभाग में प्रथम स्थान पर रही है. मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने यहां के संचालक को फ्रीज और साफ-सफाई के व्यवस्था बेहतर रखने व पर्याप्त प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही शहर में संचालित दो स्थानों के अलावा नगरीय क्षेत्रों में धौलपुर में तीन जगह, बाड़ी, बसेड़ी, राजाखेड़ा और सरमथुरा में भी इसी तरह की इंदिरा रसोई संचालित हो रही है. कुल 7 रसोई संचालित है. इन सभी रसोईघरों में आठ रुपये में थाली आमजन के लिए उपलब्ध है. अमीर हो या गरीब, कोई भी जरूरतमंद रसीद कटा भोजन की थाली प्राप्त कर सकता है. यदि कोई व्यक्ति अपनी डाइट के अनुरूप दूसरी थाली लेना चाहे तो वह दोबारा भी रसीद कटा कर ले सकता है.
जिले में इंदिरा रसोई से लगभग 8 लाख 65 हजार हुए लाभान्वित
20 अगस्त से शुरू हुई इंदिरा रसोई में 11 दिसंबर तक 7 इंदिरा रसोई में कुल 8 लाख 64 हजार 980 लोग लंच व डिनर खाना खाकर लाभान्वित हो चुके हैं. धौलपुर की तीन इंदिरा रसोई में 4 लाख 40 हजार 840 लोग, बाड़ी में 1 लाख 33 हजार 633, बसेड़ी में 1 लाख 22 हजार 803, राजाखेड़ा में 1 लाख 43 हजार 652 लोग और 1 लाख 23 हजार 352 लोग खाना खाकर लाभान्वित हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें-महिला ने गैर युवक के साथ जबरन बनाया अश्लील Video, पति ने दिया साथ फिर किया यह काम
आश्रम स्थल का भी किया निरीक्षण
निहालगंज थाने के पास विद्याजन जागरण संस्थान धौलपुर द्वारा संचालित इंदिरा रसोई के पास आश्रम स्थल का निरीक्षण किया व्यवस्थाओं को जांचा और आश्रम स्थल में रह रहे लोगों से बातचीत की.
Repoter- Bhanu Sharma