भीलवाड़ा के जहाजपुर विधानसभा के पूर्व विधायक और वर्तमान में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर को राजस्थान बीज निगम का अध्यक्ष बनाए जाने पर जिलेभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जश्न का माहौल रहा
Trending Photos
Bhilwara: भीलवाड़ा के जहाजपुर विधानसभा के पूर्व विधायक और वर्तमान में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर को राजस्थान बीज निगम का अध्यक्ष बनाए जाने पर जिलेभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जश्न का माहौल रहा और गुर्जर के आवास पर सरपंच, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई ,महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर आतिशबाजी की.
यहां भी पढ़े: Nawan: कुचामन में फिल्मी अंदाज में अपहरण, पुलिस ने 2 घंटे में ही किया मामले का खुलासा
कांग्रेस प्रवक्ता अधिवक्ता पंकज पंचोली ने बताया कि किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया गया. अधिवक्ता अशोक जैन, लादूलाल गुर्जर, फारुख मंसूरी, केजी शर्मा, ओम तेली, कमलेश शर्मा, परशुराम शर्मा, कादिर मोहम्मद, कैलाश चौधरी, श्रुति शर्मा और संजू बाफना मौजूद रहे.
यहां भी पढ़े: पुष्कर में अर्धनग्न हालत में सड़कों पर दौड़ी विदेशी महिला, जानिए पूरा मामला
यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष किशन जाट ने इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की ये भीलवाड़ा के युवा कार्यकर्ताओं के लिए गर्व की बात है कि भीलवाड़ा के युवा और किसान नेता धीरज गुर्जर को प्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. किसान नेता गुर्जर ने किसानों के लिए पूर्व में भी कई महत्वपूर्ण काम किये हैं. उन्हें बीज निगम का अध्यक्ष बनाया गया है, ऐसे में आने वाले वक्त में किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय होने की संभावना है. इस दौरान जिला उपाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, जिला महासचिव नारायण गाडरी, शंकर योगी, निसार सिलावट, बनेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष राजू जाट, राकेश जाट पालड़ी, सरपंच गोपाल सत्तू, शर्मा जाट, जितेंद्र सुवालका, शंकर जाट औक प्रकाश सिंह मौजूद रहे.
रिपोर्ट- दिलशाद खान