मिनी उर्स के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था एवं सुविधा आदि को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस तथा दरगाह कमेटी ने तैयारियां शुरू कर दी है.
Trending Photos
Ajmer: हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने आने वाले मोहर्रम मिनी उर्स को लेकर दरगाह शरीफ में व्यवस्थाओं को देखा. दरगाह पहुंचने पर दरगाह कमेटी के सदस्य सैयद बाबर अशरफ,अंजुमन कमेटी के सैयद मुनव्वर चिश्ती , हाजी सैयद ईमरान चिश्ती व सैयद मुकदस मोईनी ने साथ में पूरे दरगाह क्षेत्र का दौरा किया.
मिनी उर्स के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था एवं सुविधा आदि को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस तथा दरगाह कमेटी ने तैयारियां शुरू कर दी है. अजमेर के जिला कलेक्टर अंशदीप ने पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट एडिशनल एसपी विकास सांगवान सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों ने दरगाह क्षेत्र का निरीक्षण किया. सबसे पहले दरगाह के निजाम गेट पहुंचे. उसके बाद लंगर खाना गली में दरगाह के गेट नंबर 2 बाबुल शरीफ से होते हुए गेट नंबर 3 लंगर खाना से गेट नंबर 4 शर्की की गेट होते हुए गेट नंबर 5 छतरी गेट तक सारे आला अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया.
उसके बाद सीधे 16 सीढ़ी होते हुए खादिम मोहल्ले के अंदर इमामबाड़ा पहुंचे. वहां मोहर्रम की तैयारियों के बारे में चर्चा की. आने वाले मिनी उर्स मोहर्रम को लेकर अंजुमन कमेटी के सदस्यों से बातचीत की. उसके बाद सीधे झालरा से त्रिपोलिया गेट चौकी 16 खंबा गेट कमानी गेट होते हुए दरगाह के निजाम गेट पहुंचे. सभी अधिकारियों ने ख्वाजा साहब की दरगाह में निजाम गेट से होते हुए दरगाह परिसर में चारों तरफ मिनी उर्फ मोहर्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उसके बाद सभी अधिकारी दरगाह से निकल गए.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 2 दिन बाद कलेक्टर सभागार में ख्वाजा साहब की दरगाह से जुड़ी हुई जितनी भी संस्था है और जितने भी लोग हैं उनको लेकर एक मीटिंग रखी गई है. उसके बाद पूरी तैयारियों के बारे में बताया जाएगा. आज अनौपचारिक दौरा था. दरगाह कमेटी के सदस्य सैयद बाबर अशरफ ने बताया कि मिनी उर्स में आने वाले जायरीनों को प्रशासन की ओर से कायड़ विश्राम स्थली पर ठहराया जाएगा और बरसात के मौसम को देखते हुए अतिरिक्त इंतजाम भी किए जाएंगे. इसके लिए दरगाह कमेटी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. मोहर्रम के मौके पर हर वर्ष होने वाले परंपरागत कार्यक्रम होंगे. आने वाले जायरीनों को किसी भी प्रकार की दिक्कत या परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव को लेकर CM गहलोत का बड़ा बयान
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें