टोंक ज़िला पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर आज सदर थाना पुलिस हाईवे स्थित होटल शिव शंकर होटल की तलाशी लेने पहुंचे. होटल में कई युवक-युवतियां मिले.
Trending Photos
Tonk: शहर के कुछ होटल युवक-युवतियों के लिए अनैतिक कार्यों और ऐशगाह का अड्डा बने हुए हैं. शिकायत के बाद सदर थाना पुलिस (Sadar Thana Police) ने छापेमारी कर हाईवे पर शिव शंकर होटल पर कार्रवाई की.
यह भी पढ़ें- शर्मनाक: बहू पर डोली वहशी ससुर की नीयत, दोस्त संग मिलकर किया विवाहिता से रेप!
मौके पर 7 युवक-युवतियों को होटल के कमरों से पकड़ा हालांकि कार्रवाई के बाद पुलिस अधिकारी पूरी कार्रवाई पर ही लीपापोती करते दिखाई दिए. जानकारी के अनुसार, टोंक में लगातार होटलों पर चल रहे अनैतिक कार्यों की शिकायत पर टोंक ज़िला पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर आज सदर थाना पुलिस हाईवे स्थित होटल शिव शंकर होटल की तलाशी लेने पहुंचे. होटल में कई युवक-युवतियां मिले.
यह भी पढ़ें- RVRS मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर को अश्लील Message भेजना पड़ा महंगा, पहुंच गए हवालात
कार्रवाई के दौरान ही अचानक मीडिया को देखकर कार्रवाई पर ही लीपापोती कर दी. एक युवक युवती को इंगेजमेंट होना बताया गया, तो किसी को बर्थडे सेलिब्रेट करना बताया गया.
क्या बोले सदर थाना एएसआई
सदर थाना एएसआई गणपत सिंह (Ganpat Singh) का पूरी कार्रवाई पर कहना था कि कुछ युवक युवतियां होटल के कमरों में मिली है, लेकिन कमरों के गेट खुले हुए थे, एक युवक और दो युवतियां बर्थडे मनाते मिले हैं, इसी के साथ ही एक युवक-युवती का जोड़ा मिला, परिवारजन से संपर्क करने पर पता लगा कि इनकी इंगेजमेंट हुई है.
पुलिस बाकी अन्य जोड़ों से कर रही पूछताछ
इसी तरह एक शादीशुदा जोड़ा भी होटल में मिला है. इनके परिजनों से बात करने पर सब सही है. पुलिस पकड़े गए जोड़ों से पूछताछ कर रही है. अब सवाल ये उठता है कि जब कुछ मिलना ही नही था तो पुलिस द्वारा ये कार्रवाई क्यों की गई. ज़िला पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर भी कार्रवाई के नाम पर सदर थाना पुलिस क्यों खाना पूर्ति कर रही है.
शिव शक्ति होटल पर उठ चुके हैं सवाल
दरअसल, हाईवे स्थित शिव शक्ति होटल पर कई बार सवाल उठाए गए हैं, युवक युवतियों के मिलने का ये अड्डा बना हुआ है. इन्हीं परिस्थितियों के चलते ये होटल विवादों में रह चुका है.
सूत्रों के अनुसार, इसी तरह बस स्टैंड पर स्थित होटलें भी युवक-युवतियों के मिलने का अड्डा बनी हुई हैं. यहां घंटों के हिसाब से कमरे लेकर युवक युवतियां सहित कई शादी-शुदा लोग अनैतिक कार्यों के लिए पहुंचते हैं.
Reporter- Purushottam Joshi