अजमेर में कांग्रेस ब्लॉक के चुनावों को लेकर कस्बे के खटीक समाज के मंदिर में कांग्रेस पार्टी द्वारा बनाए गए बीआरओ मोतीलाल चंदेल की उपस्थिति में आयोजित की गई. बैठक के दौरान कांग्रेस की आपसी खींचतान एक बार फिर जगजाहिर हो गई.
Trending Photos
पुष्कर: कांग्रेस ब्लॉक के चुनावों को लेकर कस्बे के खटीक समाज के मंदिर में कांग्रेस पार्टी द्वारा बनाए गए बीआरओ मोतीलाल चंदेल की उपस्थिति में आयोजित की गई. बैठक के दौरान कांग्रेस की आपसी खींचतान एक बार फिर जगजाहिर हो गई. पूर्व पालिका अध्यक्ष दामोदर शर्मा ने बीआरओ को लिखित शिकायत देकर पूर्व विधायक और पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर इंसाफ, कांग्रेस नेता हाजी इंसाफ अली पर गंभीर आरोप लगाए. साथी बीआरओ मोतीलाल को इस संबंध में लिखित शिकायत देकर ब्लॉक स्तर के चुनावों में पूर्व मंत्री और उनके पति द्वारा हस्तक्षेप कर ब्लॉक अध्यक्ष बनने पर उसे स्वीकार नहीं करने का हवाला दिया.
यह भी पढ़ें- दस से पंद्रह कारों में सवार होकर आए बदमाश, और गांव में कर डाला ये कांड
वहीं, दूसरी ओर पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर ने कहां की कांग्रेस पार्टी में लोकतंत्र की जड़े आज भी मौजूद हैं. सभी को अपनी राय रखने का पूरा हक है. मौजूदा ब्लॉक अध्यक्ष मंजू कुड़िया के पति जगदीश कुड़िया ने पूर्व पालिका अध्यक्ष दामोदर शर्मा के गुट पर पलटवार करते हुए कहा कि सन 2009 में मंजू कुड़िया के चेयरमैन बनने के बाद से ही यह लोग बहिष्कार की राजनीति कर रहे हैं. ऐसे में जरूरत है कि पार्टी में सब साथ मिलकर आगे बढ़े. इस तमाम राजनीतिक खींचतान के बीच बीआरओ मोती लाल चंदेल ने बताया कि कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सबकी राय ली गई है.
कार्यकर्ताओं की राय पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के सामने रखी जाएगी. निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा. बहर-हाल ब्लॉक अध्यक्ष के चुनाव की तिथि अभी निश्चित नहीं हुई है. पर चुनावों से पूर्व ही कांग्रेस के दोनों गुटों में आपसी खींचतान 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शुभ संकेत नहीं माने जा रहे है.