अदालत के निर्देश पर गौहर चिश्ती आगामी 22 जुलाई तक अजमेर पुलिस की रिमांड पर है. आज गौहर चिश्ती को अजमेर पुलिस कड़े सुरक्षा इंतजामों के साथ दरगाह इलाके में लेकर पहुंची और उसके सौदागर मोहल्ला और छोटा चौक खादिम मोहल्ला इलाके में स्थित मकानों की तलाशी ली.
Trending Photos
Ajmer: सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के बाहर नूपुर शर्मा मामले में सर तन से जुदा के नारे लगाने वाले दरगाह के खादिम गौहर चिश्ती से अजमेर पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.
अदालत के निर्देश पर गौहर चिश्ती आगामी 22 जुलाई तक अजमेर पुलिस की रिमांड पर है. आज गौहर चिश्ती को अजमेर पुलिस कड़े सुरक्षा इंतजामों के साथ दरगाह इलाके में लेकर पहुंची और उसके सौदागर मोहल्ला और छोटा चौक खादिम मोहल्ला इलाके में स्थित मकानों की तलाशी ली.
यह भी पढ़ें- क्या उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड का है अजमेर कनेक्शन! हत्यारों से हुई थी गौहर चिश्ती की मुलाकात
बताया जा रहा है कि अभी तक की पूछताछ में जो तथ्य पुलिस के हाथ लगे हैं उसके दस्तावेजी सबूत और अन्य सबूतों की तलाश में पुलिस उसे लेकर उसके मकान तक पहुंची थी. इस दौरान दरगाह थाना पुलिस के साथी कई अन्य थानों की पुलिस और हथियारबंद जवान भी मौजूद रहे ताकि दरगाह के आसपास की सघन मुस्लिम आबादी के बीच कोई कानून व्यवस्था का संकट खड़ा ना हो सके. पुलिस फिलहाल अधिकारिक रूप से इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं कर रही है लेकिन माना जा रहा है कि पूछताछ के दौरान पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, जो देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े हुए हैं.
इन्हीं सुरागों के सत्यापन के लिए पुलिस अब प्रयास में जुटी हुई है. वही, बताया यह भी जा रहा है कि गौहर चिश्ती जब विगत 17 जून को दरगाह के बाहर आपत्तिजनक नारेबाजी के बाद अजमेर से फरार हुआ था तो इसके साथ एक अन्य स्थानीय युवक भी था. पुलिस इस युवक की भी तलाश कर रही है. इस पूरे मामले में एक युवक की क्या भूमिका थी यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है. माना जा रहा है कि इस युवक की भी गिरफ्तारी बहुत जल्द हो सकती है, जिस के प्रयासों में अजमेर पुलिस जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में इस तारीख से शुरू होगा मानसून का दूसरा दौर, आज इन जिलों में हो सकती है बारिश
यह भी पढे़ं- Photos: सावन में घर लाएं ये चीजें, भोलेनाथ की कृपा से बरसेगा धन ही धन
अजमेर की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.