शीतलहर (Nagaur Weather Update) का दौर शुरू हो चुका है, जिससे क्षेत्र में जो दो दिन पहले तक कम हुई सर्दी वापस लौट आई है. मावठ की इस बरसात से हालांकि किसानों की फसलों को फायदा जरूर मिलेगा
Trending Photos
Nagaur: नागौर (Nagaur Weather Update) सहित आसपास के क्षेत्र में देर रात से मौसम में हुए बदलाव के बाद रात दो बजे से रिमझिम बरसात का दौर जारी हुआ, जो रुक-रुककर अभी भी जारी है. रात से जारी रिमझिम बरसात के बाद पारे में गिरावट दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें-लोकसभा अध्यक्ष ने नयागांव राजकीय विद्यालय में बांटे स्वेटर, कही दिल छूने वाली बात
इससे क्षेत्र में शीतलहर का दौर शुरू हो चुका है, जिससे क्षेत्र में जो दो दिन पहले तक कम हुई सर्दी वापस लौट आई है. मावठ की इस बरसात से हालांकि किसानों की फसलों को फायदा जरूर मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव हुआ है, जो आगामी दो दिनों तक मौसम पर असर रहेगा. जिससे क्षेत्र सहित प्रदेश के कई जिलों में भी मावठ की बरसात हो सकती है. वहीं हल्की बारिश होने के कारण किसानों की फसलों को भी फायदा मिलेगा तो वहीं दूसरी और नागौर जिले के कुचेरा, मूण्डवा वह आसपास के गांवों में हल्की बारिश के कारण सुखाई हुई पान मैथी की फसल खराब हो गई. जिसके कारण किसानों को भी काफी नुकसान हुआ है.
Reporter-Damodar Inaniya