बिरला ने स्कूल के शिक्षकों और अभिभावक समिति का आव्हान किया कि वे स्कूल को आदर्श विद्यालय बनाने की कार्ययोजना तैयार करें. आदर्श विद्यालय सिर्फ संसाधनों से नहीं बनते, आदर्श विद्यालय बच्चों को अच्छे विचार, अच्छे संस्कार और अच्छी शिक्षा देने से बनते हैं.
Trending Photos
Kota: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने नयागांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (Government Higher Secondary School) के विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बच्चे ही भविष्य में देश का नेतृत्व करेंगे. इनके सभी सपने पूरे हों, यह हमारा सामूहिक उत्तरदायित्व है.
यह भी पढ़ें- ओमिक्रॉन को लेकर सामने आई राहत भरी खबर, सरकारी डॉक्टर का दावा- नहीं होगा कोई नुकसान
स्पीकर बिरला ने कहा कि आम धारणा है कि सरकारी विद्यालयों की तुलना में निजी विद्यालयों में बेहतर शिक्षा मिलती है लेकिन लेकिन मेरा मानना है कि सरकारी विद्यालय आज भी निजी विद्यालयों से बेहतर हैं. वहां के शिक्षक समर्पित भाव से बच्चों को शिक्षा और संस्कार देते हैं.
यह भी पढ़ें- Kota : संभागीय आयुक्त ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित देश में अनेक ऐसी विभूतियों हैं जिन्होंने सरकारी विद्यालयों में पढ़कर उच्च पदों को सुशोभित किया. प्रारंभिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक वे स्वयं भी सरकार स्कूल और काॅलेज में पढ़े हैं. ऐसे में हमें सरकारी स्कूलों के प्रति बने प्रतिकूल वातावरण को बदलने की आवश्यकता है. इन बालकों में अपार बौद्धिक क्षमता है. यह बालक ही हैं, जो भविष्य में देश का नवनिर्माण कर देश को समृद्धि और खुशहाली की ओर ले जाएंगे.
हम इन्हें सपने देखने के लिए प्रोत्साहित करें तथा एक जुनून और आत्मविश्वास के साथ लक्ष्यों को हासिल करने की प्रेरणा बनें. हमारे सहयोग से एक दिन यह बच्चे असंभव को भी संभव कर दिखाएंगे. जिस तरह मजबूत नींव एक बुलंद इमारत का आधार बनती है, उसी तरह सुदृढ़ प्रारंभिक शिक्षा बच्चों के लिए उच्च स्तर पर तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने में सहयोगी सिद्ध होती है. बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार और परम्पराओं से भी सिंचित किया जाना आवश्यक है.
आदर्श विद्यालय सिर्फ संसाधनों से नहीं बनते
बिरला ने स्कूल के शिक्षकों और अभिभावक समिति का आव्हान किया कि वे स्कूल को आदर्श विद्यालय बनाने की कार्ययोजना तैयार करें. आदर्श विद्यालय सिर्फ संसाधनों से नहीं बनते, आदर्श विद्यालय बच्चों को अच्छे विचार, अच्छे संस्कार और अच्छी शिक्षा देने से बनते हैं. हम बच्चों में नेतृत्व के गुर भी विकसित करें. स्कूल में कम्प्यूटर लैब, लाइब्रेरी, फर्नीचर आदि आवश्यकताओं की पूर्ति में वे सहयोग करेंगे.
मदन दिलावर ने कही यह बात
रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने कहा कि जो बच्चे अभावग्रस्त वर्ग से आते हैं, उनको आगे बढ़ने के सभी अवसर मिलने चाहिए. लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने स्वेटर वितरण का अभियान प्रारंभ कर बच्चों और उनके अभिभावकों को प्रोत्साहित करने का कार्य किया. है. कार्यक्रम में स्थानीय जीएमए अध्यक्ष राकेश जैन मडिया, पार्षद धनराज चेची, नितिन धारवल, सोनू भील, रीता सलूजा, रेखा यादव, भगवती देवी, डा. आरडी वर्मा भी उपस्थित रहे.