Niwai: महिला की नृसंस हत्या, पुलिस जांच में यह बात आई सामने
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1075955

Niwai: महिला की नृसंस हत्या, पुलिस जांच में यह बात आई सामने

शिनाख्त के लिए आस-पास के सभी थानों में मृतका की फोटो भेज दी गई. गुरुवार को मृतका की शिनाख्त उसके परिजनों ने कल्ली मीणा पत्नी रामकरण मीणा उम्र 65 वर्ष निवासी मानपुरिया की ढाणी दत्तवास के रूप में की. 

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Niwai: बीती रात एसडीएम ऑफिस के पास एक महिला का सड़क पर पुलिस को शव मिला है. थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि बुधवार की रात साढे 11 बजे पुलिस जवानों बाईक पर गश्त करते हुए ने एसडीएम ऑफिस पहुंचे, जहां उनको सड़क पर वृद्ध महिला की लाश नजर आई. 

कांस्टेबलों सूचना पर जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाषचंद्र मिश्रा और पुलिस उपाधीक्षक रूद्रप्रकाश शर्मा को दी और एफएसएल टीम को मौके पर बुलवाया. वहीं, थोड़ी देर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाषचंद्र मिश्रा और पुलिस उपाधीक्षक रूद्रप्रकाश शर्मा घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया. एफएसएल टीम ने घटनास्थल से कई सैंपल लिए और पुलिस शव को लेकर सीएचसी पर आई. 

यह भी पढ़ेंः 35 साल का युवक 14 साल की किशोरी से दोस्ती का बना रहा था दबाव, बोला- नहीं मानोगी तो तेजाब फेंक दूंगा

शिनाख्त के लिए आस-पास के सभी थानों में मृतका की फोटो भेज दी गई. गुरुवार को मृतका की शिनाख्त उसके परिजनों ने कल्ली मीणा पत्नी रामकरण मीणा उम्र 65 वर्ष निवासी मानपुरिया की ढाणी दत्तवास के रूप में की. 

थानाधिकारी ने बताया कि मृतका अपने पीहर बफलावतों की ढाणी दत्तवास में मिलने गई हुई थी, जहां से वह बुधवार की दोपहर को किसी देवस्थान पर जाने की बात कहकर पीहर से निकली थी. कल्ली देवी की हत्या करने के मामले में उसके पुत्र लट्टूलाल मीणा ने एफआईआर दर्ज करवाई है. 

उन्होंने बताया कि पुलिस द्धारा सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर जानकारी मिली कि मृतका बुधवार की रात 11 बजे झिलाय पुलिया के पास दिखाई दी. मौके पर मिले निशान और महिला के सिर में आई चोटों से हत्या होने की संभावना नजर आ रही है. मृतका के साथ कोई लूट नहीं हुई है क्योंकि कल्ली देवी के पैरों में चांदी के कड़े और कानों में सोने की बाली पहने हुए मिली है. वहीं, गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. 

Reporter- Purshottam Joshi

Trending news