उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक ने किया नागौर रेलवे स्टेशन का अवलोकन, दी अहम जानकारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1115155

उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक ने किया नागौर रेलवे स्टेशन का अवलोकन, दी अहम जानकारी

इस दौरान महाप्रबंधक ने स्थानीय लोगों से रेलवे सुविधाओं को लेकर सुझाव भी मांगे. महाप्रबंधक ने बताया कि नागौर रेलवे स्टेशन पर जो सुविधा हुई है वह वाकई में ही सराहनीय है.

महाप्रबंधक ने नई वाटिका का उद्घाटन कर सोलर प्लांट का अवलोकन किया.

Nagaur: उत्तर पश्चिमी रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा एक दिवसीय नागौर दौरे पर पहुंचे. नागौर पहुंचने पर महाप्रबंधक का रेलवे अधिकारियों व गणमान्य नागरिकों को द्वारा स्वागत किया गया. इस दौरान उतर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इसके साथ ही नई वाटिका का उद्घाटन कर सोलर प्लांट का अवलोकन किया. 

इसके साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक विजय शर्मा ने वाटिका में पौधारोपण किया. इस दौरान महाप्रबंधक ने स्थानीय लोगों से रेलवे सुविधाओं को लेकर सुझाव भी मांगे. वहीं, महाप्रबंधक ने बताया कि नागौर रेलवे स्टेशन पर जो सुविधा हुई है वह वाकई में ही सराहनीय है. यहां यात्रियों के लिए विशेष एक के बड़ा पंखा लगाया है, साथ ही रेलवे स्टेशन पर लाइटिंग की भी अच्छी व्यवस्था भी है.

साथ ही, रेलवे स्टेशन की दीवारों पर नागौर व राजस्थान की संस्कृति की झलक दर्शाने वाली पेंटिंग की भी खूब सराहना की. इस दौरान नागौर जिले के गणमान्य नागरिक ने रेलवे की की प्रकार की समस्याओं से महाप्रबंधक को अवगत करवाया. नागौर में यात्री सुविधाओं पर तो अच्छा काम हो गया मगर जब पूरे जिले को लेकर ट्रेन सुविधाओं के बारे में पूछा गया तो महाप्रबंधक ने कहा कि इस संदर्भ में सुझाव दें, हम बोर्ड बैठक में रखकर निर्णय लेंगे. 

लीलण एक्सप्रेस और संपर्क क्रांति ट्रेन के टाइमिंग चेंज के बाद यात्रीभार घटने का सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ट्रेन के टाइमिंग को लेकर हम दिखवा देंगे. आपका सजेशन नोट कर रहे हैं. महाप्रबंधक विजय शर्मा ने कहा कि कोरोना काल के दौरान रेलवे की ओर से कुछ बदलाव किए गए थे. मगर अब हालात सामान्य होने पर यात्रियों की सुविधा के लिए वापस पुरानी व्यवस्थाएं लागू की जा रही है. बंद की हुई ट्रेनों में से अब अमूमन सारी ट्रेनों का संचालन हो चुका है. कुछ ट्रेनें बची हुई हैं. वो भी शीघ्र संचालित कर दी जाएंगी. इसके लिए हम बोर्ड से चर्चा कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: राजेंद्र बिधूड़ी-SHO की बातचीत के ऑडियो को लेकर विधानसभा में हुआ बड़ा हंगामा

वहीं, महाप्रबंधक विजय शर्मा ने कहा कि कोविड काल में जनरल सर्विस को हटा दिया गया था. बोर्ड से अभी आदेश आ गए है कि सारी ट्रेनों में जनरल कोच की सुविधा दे दी जाए. इसको लेकर बहुत जल्द हम एक्शन प्लान बना रहे हैं. अधिकांश ट्रेनों में जनरल सुविधा शुरू कर दी है. कुछ ट्रेनें बची हैं, उनमें भी अब शीघ्र ही MST व जनरल टिकट की सुविधा शुरू कर दी जाएगी. वहीं, अवलोकन के बाद मूण्डवा, खजवाना, मेड़ता रोड रेलवे स्टेशन के निरीक्षण करते हुए जोधपुर के लिए रवाना हुए. इस दौरान जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडे के साथ अधिकारी मौजूद रहे.

रिपोर्ट: दामोदर ईनाणियां

Trending news