पेड़ बचाओ पेड़ लगाओ का संदेश लेकर निकले सिरोही के प्रदीप, 55 दिनों में एक हजार किलोमीटर का तय किया सफर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1078468

पेड़ बचाओ पेड़ लगाओ का संदेश लेकर निकले सिरोही के प्रदीप, 55 दिनों में एक हजार किलोमीटर का तय किया सफर

दूनी के सरोली मोड़ पर एक युवक जो पैदल कश्मीर से कन्याकुमारी तक पैदल पेड़ बचाओ पेड़ लगाओ अभियान का संदेश लेकर चल रहा है. सिरोही जिले का निवासी प्रदीप कुमार रविवार को सरोली मोड़ पर पहुंचा.

 सिरोही जिले के प्रदीप कुमार पैदल यात्रा के दौरान चलते हुए

Tonk: दूनी के सरोली मोड़ पर एक युवक जो पैदल कश्मीर से कन्याकुमारी तक पैदल पेड़ बचाओ पेड़ लगाओ अभियान का संदेश लेकर चल रहा है. सिरोही जिले का निवासी प्रदीप कुमार रविवार को सरोली मोड़ पर पहुंचा. यह युवक रोज 25 से 30 किलोमीटर का सफर कर लगभग 55 दिनों से 1000 किलोमीटर से अधिक का सफर तय कर चुका है. 
 युवक ने बताया कि उसका बचपन से ही यह सपना था कि वह पैदल पूरे भारत का भ्रमण करे. साथ ही पूरे देश की संस्कृति को जाने. युवक ने सभी से अपील करते हुए पेड़ लगाने की तथा पेड़ बचाने की अपील करते हुए बढ़ता जा रहा है. जगह-जगह युवक की सोच और युवक का स्वागत किया जा रहा है. युवक ने बताया कि उसका बचपन से जो सपना था वह अब साकार होने वाला है. देश के लिए पेड़ जितना जरूरी है उतना ही सैनिक जरूरी है. 

Report: Purshottam Joshi

Trending news