Trending Photos
Ajmer: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के अध्यक्ष डॉ. जसवंत सिंह राठी (Dr. jaswant Rathi) ने मुख्य परीक्षा की तारीख का ऐलान करते हुए उसका पूरा शेड्यूल (schedule) जारी कर दिया है. परीक्षा की तैयारियों को लेकर राजस्थान पुलिस के साथ मीटिंग भी हो गई है.
आरपीएससी अध्यक्ष जसवंत राठी सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आरएएस-2021 मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 और 26 फरवरी को होगा. संभागीय स्तरीय मुख्यालयों पर ये परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा दो पालियों में सुबह 9:00 से 12:00 बजे तथा दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक होगी. राठी ने कहा कि प्रदेश के सभी संभाग के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई. उनके सुझाव लिए गए कि किस प्रकार से ट्रांसपैरेंट परीक्षा का आयोजन हो. मुख्य रूप से गाइडलाइन को पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. प्रेजेंटेश के माध्यम से उनको डिटेल किया गया है.
गौरतलब है कि परीक्षा केंद्रों पर कोविड गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित की जाएगी. अनुचित साधनों की रोकथाम के लिए समुचित उपाय किए जाएंगे. इससे पहले फुल कमीशन की बैठक में राठी ने कहा था कि आयोग की ओर से जारी भर्ती परीक्षा कैलेंडर के अनुसार ही परीक्षाओं का आयोजन कराने का आयोग की और से यथासंभव प्रयास किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: RAS main exam date: मुख्य परीक्षा की तारीख का हुआ ऐलान, जानिए पूरी डिटेल
वन टाइम रजिस्ट्रेशन में 12700 हुए रजिस्टर्ड
आयोग की ओर से 10 जनवरी को वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया था. अभी तक 12700 अभ्यर्थियों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है.
राठी ने बताया कि वन टाइम रजिस्ट्रेशन के माध्यम से अभ्यर्थियों को विभिन्न भर्तियों के लिए आवेदन करते समय बार-बार विवरण दर्ज करने की आवश्यक्ता नहीं रहेगी. आयोग में भविष्य में आवेदन इस प्रक्रिया के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी परिवेदना पोर्टल पर अभी तक 438 परिवेदनाएं प्राप्त हुई हैं. इनमें से 361 परिवेदनाओं का निस्तारण किया जाकर संबंधित अभ्यर्थियों को सूचित किया जा चुका है.