RAS main exam date: मुख्य परीक्षा की तारीख का हुआ ऐलान, जानिए पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1088131

RAS main exam date: मुख्य परीक्षा की तारीख का हुआ ऐलान, जानिए पूरी डिटेल

राजस्थान लोक सेवा आयोग में फुल कमीशन की बैठक का आयोजन डॉ. जसवंत सिंह राठी की अध्यक्षता में किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से आरएएस-2021 मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 और 26 फरवरी को कराने का निर्णय लिया गया है.   आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष डा.

राजस्थान लोक सेवा आयोग में फुल कमीशन की बैठक.

Ajmer: राजस्थान लोक सेवा आयोग में फुल कमीशन की बैठक का आयोजन डॉ. जसवंत सिंह राठी की अध्यक्षता में किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से आरएएस-2021 मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 और 26 फरवरी को कराने का निर्णय लिया गया है.  

आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष डा. राठी ने बताया कि परीक्षा का आयोजन सभी संभागीय मुख्यालयों पर दो पारियों में सुबह 9 से 12 तथा दोपहर 2 से 5 बजे तक किया जाएगा. परीक्षा केंद्रों पर कोविड गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित की जाएगी. अनुचित साधनों की रोकथाम के लिए समुचित उपाय किए जाएंगे. 

राठी ने कहा कि आयोग की ओर से जारी भर्ती परीक्षा कैलेंडर के अनुसार ही परीक्षाओं का आयोजन कराने का आयोग की और से यथासंभव प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बैठक में विभिन्न सेवा नियम संशोधन संबंधी प्रकरणों पर भी चर्चा की गई. बैठक में सभी सदस्यगण एवं संयुक्त सचिव उपस्थित रहे. 

यह भी पढ़ें: REET Case: संसद में भी गूंजा परीक्षा में धांधली का मुद्दा, CBI जांच की मांग की गई

डा. राठी ने बताया कि आयोग की कार्यप्रणाली संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर विकसित करने का प्रयास किया जाएगा. इसके लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग का अध्ययन दल संघ लोक सेवा आयोग की कार्यप्रणाली को देखने के लिए जाएगा. दल में आयोग सदस्य एवं अधिकारी शामिल होंगे. इस दौरान संघ लोक सेवा आयोग की सर्वोत्तम प्रक्रियाओं का अध्ययन किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: Ajmer: ख्वाजा साहब के 810 वें उर्स में बॉलीवुड की ओर से दरगाह में चादर की गई पेश

वन टाइम रजिस्ट्रेशन में 12700 हुए रजिस्टर्ड
आयोग की ओर से 10 जनवरी को वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया था. अभी तक 12700 अभ्यर्थियों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है. 
राठी ने बताया कि वन टाइम रजिस्ट्रेशन के माध्यम से अभ्यर्थियों को विभिन्न भर्तियों के लिए आवेदन करते समय बार-बार विवरण दर्ज करने की आवश्यक्ता नहीं रहेगी. आयोग में भविष्य में आवेदन इस प्रक्रिया के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी परिवेदना पोर्टल पर अभी तक 438 परिवेदनाएं प्राप्त हुई हैं. इनमें से 361 परिवेदनाओं का निस्तारण किया जाकर संबंधित अभ्यर्थियों को सूचित किया जा चुका है. 

Reporter: Manveer Singh

Trending news