Ajmer: ख्वाजा साहब के 810 वें उर्स में बॉलीवुड की ओर से दरगाह में चादर की गई पेश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1087740

Ajmer: ख्वाजा साहब के 810 वें उर्स में बॉलीवुड की ओर से दरगाह में चादर की गई पेश

बॉलीवुड के सभी सुपर स्टार कलाकारों की तरफ से चादर पेश की जाती है. इस चादर की सदारत बॉलीवुड दुआगों सैय्यद कुतबुद्दीन सखी (Syed Qutbuddin Sakhi ) ने की और ख्वाजा के आस्ताना शरीफ में जियारत कराई.

बॉलीवुड कलाकारों की हाजरी उर्स में लग रही है.

Ajmer: ख्वाजा साहब के 810 वें उर्स में जिस तरह राजनीतिक पार्टियों और उनके नेताओं की चादर आती रही है. वहीं, इसी बीच बॉलीवुड की तरफ से एक चादर दरगाह में पेश होती है लेकिन इस बार कोरोना गाइडलाइन की पालना के मुताबिक ही कलाकार दरबार में पहुंचे. 

हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती का सालाना उर्स शुरू हो चुका है. ख्वाजा साहब के 810 वे उर्स में सभी की जियारत और हाजरी हो रही है. इसी बीच राजनेताओं और उनकी पार्टियों की भी चादर उर्स के मौके पर पहुंचती है. ऐसे में अब ख्वाजा साहब के आस्ताना पर हमेशा जियारत करने वाले बॉलीवुड कलाकारों की भी हाजरी उर्स में लग रही है.

यह भी पढ़ेंः Ajmer: ख्वाजा साहब के 810 वें उर्स का हुआ आगाज़, कव्वालों ने पेश किए सूफियाना कलाम

बॉलीवुड के सभी सुपर स्टार कलाकारों की तरफ से चादर पेश की जाती है. इस चादर की सदारत बॉलीवुड दुआगों सैय्यद कुतबुद्दीन सखी (Syed Qutbuddin Sakhi ) ने की और ख्वाजा के आस्ताना शरीफ में जियारत कराई. इस जियारत में अभिनेता निर्भय बदवा शामिल हुए. इस मौके पर सभी बॉलीवुड स्टारों के लिए खास दुआ की गई. 

सैय्यद कुतबुद्दीन सखी ने इस मोके पर निर्भय बदवा को तबर्रुख दिया ओर उनकी दस्तारबंदी की. बॉलीवुड की चादर का गरीब नवाज सेवा समिति के अध्यक्ष सैय्यद वहीद चिश्ती ने इस्तकबाल किया. 

Reporter- Manveer 

Trending news