RBSE BSER 8th Result 2023 district wise: राजस्थान आठवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हो चुका है, अब डिस्ट्रक वाइज स्कोर कार्ड रिलीज हो चुका है. आपको बतादें कि धौलपुर का रिजल्ट सबसे कमजोर रहा है. वहीं अजमेर, अलवर समेत तीन और जिले के रिजल्ट्स सबसे अच्छे रहे हैं.इन जिलों में 97 फीसदी से ज्यादा बच्चे पास हुए हैं.
Trending Photos
RBSE BSER 8th Result 2023 district wise: राजस्थान RBSE BSER 8th Result 2023 district wise जारी हो चुका है. आपको बता दें कि इस साल राजस्थान 8वीं बोर्ड के रिजल्ट में अजमेर, अलवर, सीकर और दौसा जिले का दबदबा रहा है. वहीं, धौलपुर का स्कोर सबसे कम रहा है. सबसे अधिक यहीं के छात्र फेल हुए हैं. जबकि टॉप चार जिलों में 97 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
मंत्री बीडी कल्ला ने किया ट्वीट
राजस्थान 8वीं रिजल्ट में धौलपुर और बारां सबसे फिसड्डी रहे हैं.यहां का 8वीं रिजल्ट सबसे खराब रहा है. दोनों जिलों में 87-87 फीसदी बच्चे ही पास हुए हैं.राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने ट्वीट कर कहा- आठवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम ऑनलाइन जारी किया.सभी को उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं.राजस्थान बोर्ड 8वीं परीक्षा में सबसे ज्यादा विद्यार्थी. 23933 जयपुर से बैठे थे. वहीं, सबसे कम स्टूडेंट 14303 जैसलमेर जिले से रहे.
अजमेर में 2947 लड़कियों को ए ग्रेड मिला जबकि 1682 लड़कों को ए ग्रेड मिला. बी ग्रेड 10959 लड़कियों को 10183 लड़कों को मिला.
RBSE 8th Result 2023 : राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट- यहां देखें जिलों का पास प्रतिशत
RBSE 8th Result 2023: यहां देखें जिलों का पास प्रतिशत
1. अजमेर- 97 फीसदी
2 अलवर- 97 फीसदी
3 बांसवाड़ा - 93 फीसदी
4 बारां - 87 फीसदी
5 बाड़मेर - 94 फीसदी
6 भरतपुर - 95 फीसदी
7 भीलवाड़ा - 95 फीसदी
8 बीकानेर - 93 फीसदी
9 बूंदी - 91 फीसदी
10 चित्तौड़गढ़- 90 फीसदी
11 चूरू - 94 फीसदी
12 दौसा - 97 फीसदी
13 धौलपुर - 87 फीसदी
14 डूंगरपुर - 95 फीसदी
15. गंगानगर- 95 फीसदी
16. हनुमानगढ़ - 95 फीसदी
17 जयपुर - 96 फीसदी
18 जैसलमेर- 90
19 जालोर 93
20 झालावाड़ 94
21 झुंझुनू 97
22 जोधपुर96
23 करौली 90
24 कोटा 92
25 नागौर 96
26 पाली 90
27 प्रतापगढ़95
28 राजसमंद 93
29 सवाई माधोपुर 92
30 सीकर 97
31 सिरोही 92
32 टोंक 91
33 उदयपुर 91