सदर थाना पुलिस ने किया काठात हत्याकांड का खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1464924

सदर थाना पुलिस ने किया काठात हत्याकांड का खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार

 सदर थाना पुलिस ने विगत 21 नवबंर को ग्राम पंचायत श्यामगढ़ के नीमगढ़ गांव में जमीनी विवाद में हुई छोटू काठात हत्या प्रकरण का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

सदर थाना पुलिस ने किया काठात हत्याकांड का खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार

ब्यावर: सदर थाना पुलिस ने विगत 21 नवबंर को ग्राम पंचायत श्यामगढ़ के नीमगढ़ गांव में जमीनी विवाद में हुई छोटू काठात हत्या प्रकरण का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस के अनुसार, प्रकरण में पांच आरोपियों के अलावा दो विधि विरूद्ध संघर्षरत बालक भी शामिल है.

सदर थानाधिकारी चैनाराम बेडा के अनुसार गिरफतार आरोपियों में सद्दाम पुत्र सुल्तान काठात निवासी सूबेदार का बाडिया थाना सेंदडा, अनवर काठात पुत्र रतन काठात निवासी मियापुरिया थान सेंदडा, इब्राहीम पुत्र पेमा काठात निवासी कन्या बावडी थाना सेंदड़ा, मकबूल काठात पुत्र श्रवण काठात निवासी मालाजी का बाडिया थाना सेंदडा तथा कैलाश उर्फ कौलिश पुत्र पप्पू काठात निवासी चांग थाना सेंदडा शामिल है.

खेत के रास्ते को लेकर था विवाद

थानाधिकारी चैनाराम के अनुसार नीमगढ़ निवासी छोटू काठात का यहीं के निवासी निजामुद्दीन काठात के साथ खेत के रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर 21 नवबंर को निजामुद्दीन काठात ने अपने कुछ साथियों को बुलाया तथा काम से घर लौट रहे छोटू काठात के साथ लाठियों तथा पत्थरों से जानलेवा हमला कर छोटू काठात के मर जाने तक पिटाई की. छोटू की मौत हो जाने के बाद सभी आरोपी अपनी अलग-अलग बाइकों पर बैठकर अपने गांवों की और भाग गए.

इस दौरान ग्रामीणों ने उनका पीछा भी किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए सभी आरोपी भाग छूटे. हत्या के संदर्भ में परिजनों की और से दी गई शिकायत के बाद सदर थानाधिकारी चैनाराम बेडा ने पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के निर्देश पर एक टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू की.

सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़ में आए आरोपी

इस दौरान जांच टीम ने गांव के रास्ते पर लगे 50 विभिन्न स्थानों के सीसी टीवी कैमरे के फुटैज खंगालते हुए अपेन मुखबीर तंत्र की सक्रिय गया. लेकिन इस दौरान सभी आरोपी अपने घरो से फरार थे. जांच के दौरान पुलिस टीम ने अथक प्रयास करते हुए दो बाल अपचारियो को हिरासत में लेकर किशोर न्यायालय में पेश किया और शेष पांच आरोपियों को मंगलवार देर रात को अलग-अलग ठिकानों से गिरफतार किया. पुलिस के अनुसार हत्या का मुखय आरोपी निजामुद्दीन अभी भी पुलिस पकड़ से दूर है.

पुलिस की इस टीम ने किया गिरफ्तार

पुलिस टीम में सदर थानाधिकारी चैनाराम बेडा,राजेन्द्रसिंह, दुर्गेशसिंह, सुखराम, रामाकिशन, बीरबल, प्रवीण चौधरी, राजूराम, मनोहर चौधरी, सुखपाल चौधरी, हरेन्द्र चौधरी, रामप्रसाद, महेन्द्र, राधाकृष्ण, आजादसिंह, राजकुमार, राजेन्द्रसिंह तथा अजीतसिंह आदि शामिल थे.

Reporter- Dilip Chouhan

Trending news