5 अगस्त को सरपंचों का जयपुर कूच, पीसांगन में ग्राम सभाओं का बहिष्कार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1277387

5 अगस्त को सरपंचों का जयपुर कूच, पीसांगन में ग्राम सभाओं का बहिष्कार

सरपंच संघ के प्रदेश महामंत्री शक्तिसिंह रावत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम एसडीएम प्रियंका बड़गूजर को सौंपे गए

5 अगस्त को सरपंचों का जयपुर कूच, पीसांगन में ग्राम सभाओं का बहिष्कार

Nasirabad : सरपंच संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश के साथ ही पीसांगन पंचायत समिति क्षेत्र में सरपंचो ने ग्राम सभाओं के साथ पंचायत राज से संबंधित समस्त कार्यों का बहिष्कार करते हुए, पंचायत समिति मुख्यालय पर सांकेतिक धरना प्रर्दशन कर संघ की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम उपखंड अधिकारी प्रियंका बड़गूजर को ज्ञापन सौंपा.

सरपंच संघ के प्रदेश महामंत्री शक्तिसिंह रावत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम एसडीएम प्रियंका बड़गूजर को सौंपे गए, ज्ञापन में बताया कि सरपंच संघ के साथ हुए समझौते को अब तक लागू नहीं किया गया है. पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा ने नागौर दोरे के वक्त बिना जांच पड़ताल के सरपंचों पर अनियमितताओं और घोटाले के आरोपों के कारण सरपंच संघ आहत के साथ आक्रोशित हैं. जिसके कारण संघ के द्वारा राज्य सरकार का ध्यान आकर्षण करने के लिए आंदोलन का निर्णय लिया हैं.

पंचायत राज विभाग के उच्च अधिकारियों की तरफ से भिन्न-भिन्न तरीके के तुगलकी फरमान जारी कर सरपंचों को जांच के नाम पर नाजायज परेशान किया जा रहा है. साथ ही सरपंचों ने टेंडर प्रक्रिया तीन कोटेशन से सामग्री खरीद के अनुमत करने, खाद्य सुरक्षा में वंचित परिवारों के नाम जोड़े जाने, ग्राम पंचायतों के महात्मा गांधी नरेगा योजना सामग्री मद के पिछले 17 माह से भुगतान बकाया चल रहा है, जबकि केंद्र सरकार द्वारा एक माह पूर्व 1900 करोड रुपए राज्य सरकार को जारी कर दिए गए हैं. 

संघ ने पूर्वी राजस्थान ईआरसीपी नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग की ताकि अजमेर समेत प्रदेश के लगभग 13 जिले लाभान्वित हों सके. महात्मा गांधी नरेगा योजना में निजी खातेदारी में मेड़बंदी कार्य, टाका निर्माण, पशु आश्रय, केटल शेड आदि कार्यों पर राज्य सरकार के पंचायत राज विभाग के द्वारा पत्र जारी कर सभी कार्यों पर रोक लगा दी गई है. जिससे मध्य श्रेणियों के व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ बंद करने का कार्य किया गया जो न्यायोचित नहीं है.

संघ ने 39 सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए, चेतावनी दी कि वादाखिलाफी को लेकर प्रदेश सरपंच संघ आगामी 1 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेगें. आगामी 5 अगस्त को प्रदेश के सभी सरपंच,उप सरपंच,वार्ड पंचो सहित जयपुर महापड़ाव में पहुंचने की रणनीति तैयार की जा रही है. 

ज्ञापन सौंपने वालों में जेठाना सरपंच पदमचंद छाजेड़,गोविंदगढ़ सरपंच जगपालसिंह शक्तावत,रामपुरा डाबला सरपंच सीमा चौधरी, बिड़क्च्यावास सरपंच भैरूलाल धांधड़ा,लीड़ी सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल डिया,पीसांगन सरपंच प्रतिनिधी लालचंद प्रजापत,केसरपुरा मेवाड़िया सरपंच प्रतिनिधि किशनसिंह फौजी,नागेलाव सरपंच सुवालाल चौहान,बुधवाड़ा सरपंच जगदीश गुर्जर,करनोस सरपंच प्रतिनिधी मोती गुर्जर,अलीपुरा सरपंच प्रतिनिधी रमजान खान,भगवानपुरा सरपंच प्रतिनिधि मानसिंह रावत,दांतड़ा सरपंच रणजीत नुवाद,मकरेड़ा सरपंच हनुमान वैष्णव,पिचोलिया सरपंच प्रतिनिधी भोमसिंह,भडसूरी सरपंच प्रतिनिधी बलदेव गुर्जर,डोडियाना सरपंच प्रतिनिधी कल्लू चीता,लामाना सरपंच प्रतिनिधि पुखराज,मांगलियावास सरपंच दुर्गेंद्रसिंह गौड़,गोला सरपंच प्रतिनिधि हिम्मतसिंह आदि मौजूद थे.

अजमेर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Trending news