अजमेर में इन दिनों चोरी और ठगी (Fraud) की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग (Gang) सक्रिय है.
Trending Photos
Ajmer: अजमेर में इन दिनों चोरी और ठगी (Fraud) की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग (Gang) सक्रिय है. इसमें मुख्य रूप से महिलाएं शामिल है, जो बुजुर्ग को निशाना बनाने में कामयाब हो रही है. शहर के कुंदन नगर में रहने वाले रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी अमरचंद के साथ अज्ञात महिलाओं ने बैग में ब्लेड से कट मारकर 40,000 की चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जिसे लेकर पीड़ित ने अलवर गेट थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें- कार्रवाई करने आई अजमेर डिस्कॉम की टीम के साथ मारपीट, हाथाजोड़ी कर बचाई जान बचाकर
मामले की जानकारी देते हुए अलवर गेट थाने के एएसआई गणपत लाल ने बताया कि पीड़ित अमरचंद द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई. वह अपने किसी निजी काम के लिए लोको कारखाने में स्थित बैंक (Bank) में 40 हजार की रकम निकालने पहुंचे थे और जब वह वापस वहां से लौट रही थीं, इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उनके बैग पर कट मार कर 40,000 की नकदी निकाल ली. इस संबंध में उन्होंने बैंक में जाकर जानकारी ली और सीसीटीवी (CCTV) फुटेज खंगाले जहां कुछ महिलाएं वारदात को अंजाम देते हुए नजर आ रही है. इस मामले की शिकायत पीड़ित द्वारा अलवर गेट (Alwar Gate) थाने में दर्ज कराई गई है और बैंक से मिले सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सुपुर्द किए गए हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
Report-Ashok Bhati