श्मशान से 'अर्थी' उठाकर शराबी पहुंचा पेट्रोल पंप, दारू की बोतलें निकाल किया यह कारनामा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan913359

श्मशान से 'अर्थी' उठाकर शराबी पहुंचा पेट्रोल पंप, दारू की बोतलें निकाल किया यह कारनामा

टोंक में एक नशेड़ी युवक की हरकत से उस समय शहर में हड़कंप मच गया, जब वह श्मशान से अर्थी लेकर गांधी पार्क क्षेत्र (Gandhi Park Area) में पहुंच गया और अर्थी में शराब की बोतलें रखकर आग लगा दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Tonk: जरा सोचिए जब आप और पूरा शहर गहरी नींद में सो रहा हो, कोरोना महामारी का लॉकडाउन (Lockdown) लगा हो और चौकसी के साथ सुरक्षा करने वाले पुलिस अधिकारियों के सामने कोई युवक श्मशान से अर्थी लेकर शहर को आग लगाने निकल पड़े. 

यह भी पढ़ें- Tonk: युवक ने लगाई आत्महत्या की गुहार, बोला- पुलिस नहीं दे रही न्याय, मुझे मौत दे दो

इतना ही नहीं, पेट्रोल पंप (Petrol Pump) के बाहर अर्थी पर शराब की बोतलें रख अचानक आग भी लगा दे. यह सब सुनकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे पर उससे भी हैरानी की बात यह है कि यह किसी फिल्म का सीन नहीं, हकीकत है.

यह भी पढ़ें- Tonk में मंडरा रहा राष्ट्रीय पक्षी मोर के अस्तित्व पर खतरा, वजह हैं लापरवाह अफसर

टोंक में एक नशेड़ी युवक की हरकत से उस समय शहर में हड़कंप मच गया, जब वह श्मशान से अर्थी लेकर गांधी पार्क क्षेत्र (Gandhi Park Area) में पहुंच गया और अर्थी में शराब की बोतलें रखकर आग लगा दी. स्थानीय लोगों ने पुरानी टोंक थाना पुलिस (Tonk Thana Police) को सूचना दी पुलिस मोके पर पहुंची और दमकल की मदद से आग को बुझाया गया हालांकि पुलिस से जब इस मामले में जानकारी लेना चाही तो पुलिस कैमरे के सामने आने से बचती नजर आई.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, कोरोना के चलते शहर में कर्फ्यू (Curfew) लगा हुआ है और एक नशेड़ी श्मशान से अर्थी लेकर शहर के बीचों बीच स्थित गांधी पार्क क्षेत्र में पहुंच गया और अर्थी में शराब की बोतलें रखकर आग लगा दी. आग लगाने के बाद स्थानीय लोगों ने आग बुझाई. मीडिया के कैमरे मोके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने दमकल को बुलाकर आग पर काबू पाया. इस पूरे मामले को एएसआई लड्डूराम दबाने लगे और मीडिया के कैमरे से बचते नजर आए लेकिन अब पुलिस डैमेज कन्ट्रोल में लगी हुई है. पुलिस आरोपी को थाने ले गई. स्थानीय निवासियों ने बताया की आये दिन नशेड़ी युवक क्षेत्र में उत्पात मचाता है और लोगों को परेशान करता है.

फिलहाल पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल उठ रहे हैं कि कैसे एक नशेड़ी श्मशान से अर्थी उठा ले आया और फिर शहर के बीचों-बीच लाकर पेट्रोल पंप के बाहर आग लगा दी. गनीमत रही कि शहरवासी चौकन्ना थे, जिनकी सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया.

Reporter- पुरुषोत्तम जोशी

 

Trending news