Tonk: अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत, 1 घायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan901452

Tonk: अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत, 1 घायल

पुलिस ने इस हादसे के शिकार हुए घायल व्यक्ति को टोंक भिजवाया. वहीं, मृतक व्यक्ति के शव के पोस्टमार्टम को लेकर निवाई मोर्चरी में रखवाया है, जहां आज शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. 

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Tonk: जिले में लॉकडाउन (Lockdown) में भी अवैध बजरी (Illegal gravel) का खनन एवं परिवहन धड़ल्ले से चल रहा है. पीपलू उपखंड क्षेत्र (Peepalu Subdivision Area) के बगड़ी के अटल सेवा केंद्र के समीप शनिवार रात को एक अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत (Death) हो गई. वहीं एक घायल हो गया, जिसका टोंक अस्पताल में उपचार जारी है. 

यह भी पढ़ें- Ajmer News : आनासागर झील में तैरती हुई मिली लाश, जांच शुरू

 

घटना को लेकर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकठ्ठे हो गए तथा सूचना के डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची बरौनी पुलिस से धक्का-मुक्की करते हुए घेराव किया. मामले को बढ़ता देख पीपलू पुलिस उपाधीक्षक ताराचंद चौधरी (Tarachand Chaudhary) भी मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से समझाइश की. 

यह भी पढ़ें- Tonk News : रात की पार्टी बन गई मौत का फसाना, कौन है कातिल?

 

ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाए आरोप
ग्रामीणों ने घटना करने वाले ट्रैक्टर चालक का पीछा किया लेकिन वाहन चालक बजरी से भरे ट्रैक्टर को दौड़ाकर इस्माइलपुरा के रास्ते से सीदड़ा गांव होते हुए फरार हो गया. गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची बरौनी पुलिस (Barauni Police) पर अवैध रूप से बजरी का परिवहन कराने तक के आरोप लगाए. 

पुलिस ने इस हादसे के शिकार हुए घायल व्यक्ति को टोंक भिजवाया. वहीं, मृतक व्यक्ति के शव के पोस्टमार्टम को लेकर निवाई मोर्चरी में रखवाया है, जहां आज शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. 

क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, शनिवार रात रजवास गांव निवासी राकेश गुर्जर और कालू प्रजापत मोटरसाइकिल से बगड़ी से अपने गांव रजवास जा रहे थे. तब बगड़ी में पीछे से आ रहे बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक ने लापरवाही से बाइक के टक्कर मार दी. लोगों प्रत्यक्षदर्शियों ने ट्रैक्टर पर जेबाडिय़ा लिखा होना बताया. पुलिस पूछताछ करके हादसे को अंजाम देने वाले ट्रैक्टर चालक को तलाश रही है.

Reporter- Purushottam Joshi

 

Trending news