अजमेर (Ajmer News) की आनासागर झील में तैरती हुई लाश मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया.
Trending Photos
Ajmer : राजस्थान के अजमेर (Ajmer News) की आनासागर झील में तैरती हुई लाश मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रामप्रसाद घाट के नजदीक मिली लाश को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया.
ये भी पढ़ें-Rajasthan में शुरू होगी Genome Sequencing की सुविधा, Strain का पता लगाकर होगा इलाज!
मामले की जानकारी देते हुए थाने के हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश (Ajmer Police) ने बताया कि शव की पहचान अब तक नहीं हुई है और शव करीब 55 वर्ष कब बताया जा रहा है. फिलहाल मृतक के शव को JLN अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे कि परिजनों की मौजूदगी में उसका पोस्टमार्टम किया जा सके और इस मौत के पीछे क्या कारण रहे इसकी जानकारी भी मिल सके.
ये भी पढ़ें-Rajasthan में घट रहे कोरोना संक्रमण के मामले, 12 हजार से अधिक मरीज हुए ठीक