Tonk: सिविल न्यायाधीश और न्यायिक मजिस्ट्रेट भवन का हुआ वर्चुअल लोकार्पण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1092142

Tonk: सिविल न्यायाधीश और न्यायिक मजिस्ट्रेट भवन का हुआ वर्चुअल लोकार्पण

समारोह को सिविल न्यायाधीश और न्यायिक मजिस्ट्रेट दूनी स्वाति भगवती ने संबोधित कर नवीन भवन पर पक्षकारों, अधिवक्तागण और आमजन को मिलने जा रही सुविधाओं के बारे में बताया. 

वर्चुअल लोकार्पण

Tonk: सरोली मार्ग स्थित सिविल न्यायाधीश और न्यायिक दंडाधिकारी दूनी के नए भवन का वर्चुअल उद्घाटन राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अकील कुरैशी के मुख्य अतिथि सत्कार में किया गया. इससे पहले लोकार्पण कार्यक्रम की शुरुआत राजस्थान उच्च न्यायालय के जनरल रजिस्ट्रार निर्मल ङ्क्षसह मेडतवाल ने नवीन भवन के वर्चुअल प्रदर्शन कर की.

लोकार्पण समारोह को वर्चुअल संबोधित करते हुए मुख्य न्यायाधीश कुरैशी ने कहा दूनी जैसे स्थान पर अच्छा न्यायालय भवन सभी के लिए उपलब्धि है. उन्होंने कहा की न्यायालय भवन न्यायिक व्यवस्था, अधिवक्तागण के लिए आवश्यक है साथ ही जन-सामान्य के लिए भी उपयोगी है. हम सभी को मिल रही महत्वपूर्ण सुविधाओं का अच्छे से उपयोग करें ताकि न्यायालय में न्याय की उम्मीद लेकर आने वाले हर आमजन को न्याय दिला सकें. राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अनूप कुमार ने अपने वर्चुअल संबोधित में कहा की जन-जन तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित करना ही हमारा मूल कर्तव्य है.

यह भी पढ़ें- Tonk: गांधी पार्क में अव्यवस्थाओं का अंबार, बीजेपी ने कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार

समारोह में शिरकत कर जिला और सेशन न्यायाधीश अजयकुमार शर्मा ने कहा की इस न्यायालय भवन की स्थापना से पक्षकारों, अधिवक्तागण और न्यायिकजनों को सुविधाएं मिलेंगी. समारोह को सिविल न्यायाधीश और न्यायिक मजिस्ट्रेट दूनी स्वाति भगवती ने संबोधित कर नवीन भवन पर पक्षकारों, अधिवक्तागण और आमजन को मिलने जा रही सुविधाओं के बारे में बताया. समारोह में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तौषिता मालानी, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट समीक्षा गौतम, बार संघ जिलाध्यक्ष देवीप्रकाश तिवाड़ी, उपाध्यक्ष पंकजकुमार साहू, सचिव अभिषेक शर्मा, दूनी बार संघ अध्यक्ष महावीर मीणा, अधिवक्ता ओमप्रकाश राजोरा ने भी शिरकत की.

न्यायिकर्मी श्यामसुंदर मीणा ने बताया कि लगभग 2 करोड़ 56 लाख की लागत से बने 2 मंजिला नवीन भवन में न्यायालय कक्ष, पुस्तकालय, अभिलेख कक्ष, वीडियो क्रॉफ्रेङ्क्षसग कक्ष, मालखाना, अधिवक्ता बार कक्ष, प्रत्येक तल पर पुरुष-महिला और दिव्यांग के लिए पृथक-पृथक शोचालय, महिला-पुरुष हवालात सहित विभिन्न सुविधाएं हैं. इस मौके पर देवली उपाधीक्षक सुरेश कुमार, दूनी थानाप्रभारी रमेशचंद मीणा, घाड़ थानाप्रभारी भंवरलाल मीणा, दूनी बार संघ उपाध्यक्ष कीमतराज मीणा, अधिवक्ता रमेश रोझ, कुलदीप शर्मा, रमेश मीणा, बद्री विजयवर्गीय, राजेश नागर, प्रवीण महावर, शेलेन्द्र शर्मा, प्रशांत कुमार अग्रवाल, उत्तम शर्मा और अन्य मौजूद थे.

Reporter: Purshottam Joshi

Trending news