अलवर के बहरोड़ में धोखाधड़ी कर जरनेटरों को हड़पने के मामले में 3 अरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1136347

अलवर के बहरोड़ में धोखाधड़ी कर जरनेटरों को हड़पने के मामले में 3 अरोपी गिरफ्तार

हरोड़ पुलिस के द्वारा मिशन हंड्रेड के तहत धोखाधड़ी कर जरनेटरों को हड़पने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने करीब 40 लाख की कीमत के माल सहित सात डीजल जनरेटर बरामद किए हैं. 

तीन आरोपी गिरफ्तार.

Behror: अलवर के बहरोड़ पुलिस के द्वारा मिशन हंड्रेड के तहत धोखाधड़ी कर जरनेटरों को हड़पने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने करीब 40 लाख की कीमत के माल सहित सात डीजल जनरेटर बरामद किए हैं. 

बहरोड़ थाना प्रभारी शुणी लाल मीणा ने बताया कि 20 मार्च को परिवादी सुरेंद्र पुत्र सुमेर सिंह जाति राजपूत निवासी बुहाना झुंझुनू मामला दर्ज कराया कि मेरे सेठ के द्वारा पांच जरनेटर सूरज वर्मा को स्कूलों में किराए पर दिए थे, जिसमें सूरज वर्मा के द्वारा 17 मार्च 2022 को 5 जनरेटर डीजल भरवाने का बहाना लेकर गया. इस पर हमने उसकी काफी तलाश की लेकिन आरोपी सूरज के द्वारा कोई रिस्पांस नहीं दिया गया, जिस पर बहरोड पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. 

यह भी पढ़ेंः Today Rashifal: कुंभ राशि को उठाने पड़ सकते है जोखिम, इन राशियों को हो सकता है बड़ा नुकसान

मामला गंभीर होने के कारण पुलिस के द्वारा आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित की गई, जिस पर आरोपियों को मेरठ, चरखी दादरी, दिल्ली में दबिश देकर जनरेटर बरामद किए. पुलिस के द्वारा सूरज वर्मा पुत्र प्रदीप वर्मा निवासी दिल्ली, नवीन कुमार पुत्र सुरेश कुमार जाति राजपूत कार्तिक खेड़ी अटेली महेंद्रगढ़, आवेश कुमार पुत्र परशुराम जाटव निवासी बागपत दिल्ली को गिरफ्तार किया है. 

इस पूरी कार्रवाई में मुलजिम और माल बरामद करने के लिए कांस्टेबल मनोज कुमार की अहम भूमिका रही, जिन्होंने पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया. मामले में सामने आया कि आरोपी बार-बार जगह बदल रहा था लेकिन आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि अन्य वारदातों का पता चल सके. 

Reporter- Jugal Kishor Gandhi

Trending news