Rajasthan News: चिता पर लेटी महिला का रुकवाया अंतिम संस्कार, मोक्षधाम में पुलिस पहुंचने के बाद शुरू हुआ ड्रामा!
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2544290

Rajasthan News: चिता पर लेटी महिला का रुकवाया अंतिम संस्कार, मोक्षधाम में पुलिस पहुंचने के बाद शुरू हुआ ड्रामा!

Rajasthan News: चिता पर लेटी महिला का अंतिम संस्कार रुकवा दिया गया. मोक्षधाम में पुलिस पहुंचने के बाद ड्रामा शुरू हुआ. जानिए पूरा मामला क्या है?

Rajasthan News: चिता पर लेटी महिला का रुकवाया अंतिम संस्कार, मोक्षधाम में पुलिस पहुंचने के बाद शुरू हुआ ड्रामा!

Rajasthan Crime: खैरथल में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया. जहां एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला के शव को चिता से वापस लाकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया.

अंतिमसंस्कार की तैयारी में लगे परिजनों के पास अचानक खैरथल थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर खैरथल सेटेलाइट हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया.

दअरसल, खैरथल निवासी कुड़ीराम की 75 वर्षीय पत्नी संतरा देवी का देहांत हो गया था. शोक में डूबे परिवारजन मृतका के शव को मोक्षधाम लेकर गए.

इसी दौरान मोक्षधाम में ही मृतका के पीहर पक्ष के लोग पुलिस के साथ पहुंचे और अंतिम संस्कार को रुकवा दिया.

अलवर निवासी बृजलाल गुप्ता ने आरोप लगाया कि उसकी बहन संतरा देवी को उसके ससुराल वाले परेशान कर रहे थे. काफी सालों से उसे बंधक बनाया हुआ था.

हालांकि मृतका के पति ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उनका काफी सालों से ससुराल वालों से बोलचाल बंद है अब जाकर ये कहानी बना रहे है.

इस मामले को लेकर खैरथल थाना पुलिस ने शिकायत लेते हुए मृतका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया और जांच शुरू कर दी.

ये भी पढ़िए 

भगवान श्री सांवलिया सेठ के खुले भंडारे, 4 चरणों के बाद पूरी रकम की गणना बची...जानिए अब तक कितनी निकली राशि

'कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का राज्यमंत्री से गुहार लगाना शर्मनाक' डोटासरा का तंज CM की स्थिति आंखें मीचे कबूतर वाली
 

Trending news