Bhiwadi News : सिखों के प्रथम धर्मगुरु गुरु नानक देव का 553 वां प्रकाशोत्सव, भजन कीर्तन का चला दौर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1432462

Bhiwadi News : सिखों के प्रथम धर्मगुरु गुरु नानक देव का 553 वां प्रकाशोत्सव, भजन कीर्तन का चला दौर

अलवर के भिवाड़ी में सिखों के पहले गुरु नानक देव का प्रकाशोत्सव भिवाड़ी में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया.

Bhiwadi News : सिखों के प्रथम धर्मगुरु गुरु नानक देव का 553 वां प्रकाशोत्सव, भजन कीर्तन का चला दौर

Bhiwadi News, Alwar : सिखों के प्रथम धर्म गुरु नानक देव जी का 553 वा प्रकाशोत्सव भिवाड़ी में बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया. भगत सिंह कॉलोनी में स्थित गुरुद्वारे में दिनभर भजन कीर्तन चले , लंगर में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. लोगों ने बाबा के समक्ष माथा टेक कर क्षेत्र की सुख शांति के लिए मन्नतें मांगी और आशीर्वाद लिया.

सिखों के पहले गुरु नानक देव का प्रकाशोत्सव भिवाड़ी में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. भिवाड़ी की भगत सिंह कॉलोनी में स्थित श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा मे श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर अखंड पाठ गत 29 अक्टूबर से लगातार चल रहा है. जिसका मंगलवार को समापन कर भोग लगाया गया और  रागियों ने विशाल कीर्तन दरबार भी सजाया.

जिसमें दिल्ली से हरनाम सिंह, भिवाड़ी से सतनाम सिंह, अवतार सिंह, तिजारा से सुरजीत सिंह, गुरपाल सिंह ने कीर्तन कर दरबार की शोभा बढ़ाते हुए भक्तों को बाबा की भक्ति में डूबो दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कीर्तन दरबार में कीर्तन और कथा का आनंद उठाया.

गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथि बाबा सुरजीत सिंह ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी कहते थे की ईश्वर एक है, वह सभी जगह मौजूद है , हम सबका “पिता” वही है इसलिए सबके साथ प्रेमपूर्वक रहना चाहिए. धन को जेब तक ही सीमित रखना चाहिए, उसे अपने हृदय में कभी स्थान नहीं बनाने देना चाहिए, क्योंकि तुम्हारा धन और यहां तक की तुम्हारा शरीर सब यहीं छूट जाता है, सिर्फ आपके अच्छे कर्म ही आपकी पहचान बनकर पीछे रह जाते है इसलिए तनाव मुक्त रहकर अपने अच्छे कर्म को निरंतर करते रहना चाहिए और सदैव प्रसन्न रहना चाहिए. कभी भी किसी का हक नहीं छीनना चाहिए , मनुष्य को अपनी मेहनत और ईमानदारी की कमाई में से ज़रूरतमंद को भी कुछ ना कुछ देते रहना चाहिए.

कार्यक्रम के दौरान गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर मनप्रीत सिंह, जसपाल सिंह, संजय सिंह, फतेह सिंह, सुखविंदर सिंह, परमिंदर सिंह, दिनेश बेदी, बलबीर सिंह, सुरजीत सिंह, अश्वनी ग्रोवर, निर्मल सिंह, भूपिंदर सिंह, कुलदीप सिंह, परमजीत सिंह पम्मा, परमबीर सिंह, रविंद्र रिहल, बी के नागपाल, अनिल वाधवा, डॉक्टर सागर अरोड़ा, मनीष बजाज, अरुण, अमरजीत सिंह, लवप्रीत, कुलबीर सिंह, जसविंदर, उमेश चौधरी, सुधीर ठाकरान, रमनप्रीत कौर, राजीव नाकरा, हरकरण सिंह, जसबीर सिंह, डॉक्टर सी पी भारद्वाज, ज्योति नाकरा, मीनाक्षी शर्मा, दीप्ति बेदी, प्रभजीत कौर, आरती सक्सेना,अंजलि कंबोज, लव खन्ना और मलकीत सिंह सहित हजारों की संख्या में साध संगत मौजूद रही.

 Alwar News : एक बेड पर दो प्रसूताओं का इलाज, कैनुला आउट होने के बाद भी ड्रिप जारी

 

Trending news