अलवर ग्रामीण के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र शेखर औ उसके दलाल राहुल यादव को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने 22 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Alwar News: अलवर ग्रामीण के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र शेखर औ उसके दलाल राहुल यादव को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने 22 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने डॉक्टर और दलाल से पूछताछ जारी है. जांच पड़ताल के दौरान इन दोनों के घरों की भी तलाशी की गई है. दोनों आरोपियों को गुरुवार को अलवर के एसीबी विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः दिल तो बच्चा है जी! बच्चों की स्लाइडिंग स्विंग पर फिसल रही थी चाची, बिगड़ा ऐसा बैलेंस कि...
बता दें कि, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी. जिसमें मेडिको लीगल रिपोर्ट को उसके पक्ष में बनाने की बदले में मालाखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वरिष्ठ विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत डॉ जितेंद्र शेखर ने अपने दलाल राहुल यादव के माध्यम से 22 हजार रुपए की रिश्वत मांगा था. इस पर पीड़ित ने मामले की शिकायत एसीबी को दी थी. जिसपर एसीबी के एएसपी विजय सिंह के नेतृत्व में सत्यापन कराया गया. उसके बाद बुधवार को पुलिस निरीक्षक प्रेमचंद्र के नेतृत्व में टीम ने शिकायतकर्ता को पैसे लेकर बुधवार को डॉक्टर और उसके दलाल के पास भेजा था. दलाल राहुल यादव डॉक्टर के क्लीनिक पर काम करता है. उसने शिकायतकर्ता से पैसे लेकर रख लिए. उसके बाद एसीबी की टीम ने मौका देखकर दलाल राहुल यादव और डॉक्टर जितेंद्र शेखर को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों से पूछताछ की जा रही है.
एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि डॉ जितेंद्र शेखर मालवीय नगर में रहते हैं. जबकि राहुल यादव गांव मालीवास बिजवाड़ गांव का रहने वाला है. एसीबी की टीम लंबे समय से डॉक्टर के पीछे लगी हुई थी. पहले भी कई बार शिकायतें मिल चुकी है. एसीबी के अधिकारियों ने कहा दोनों आरोपियों को अलवर के एसीबी विशेष न्यायालय में गुरुवार को पेश किया जाएगा। इनके क्लीनिक व घर की तलाशी ली जा रही है.
यह भी पढ़ेंः पचपदरा: शराब पीकर दोस्तों के साथ पार्टी करना पड़ा ट्रक ड्राइवर को भारी, जान गंवाकर उतरा नशा..