Bansur: पोषण दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कृषि विज्ञान केंद्र के ऊपर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को लेकर पोषण दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
Trending Photos
Bansur: पोषण दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कृषि विज्ञान केंद्र के ऊपर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को लेकर पोषण दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर 170 महिला-पुरुषों ने भाग लिया. कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित अनेक लोगों ने भाग लिया है. कार्यक्रम में पोषण के बारे में जानकारी प्रदान की गई. पोषण किस तरह होना चाहिए, कैसे क्वालिटी का होना चाहिए, किस हिसाब से देना चाहिए और पोषण कैसे-कैसे लगाया जाता है.
इसके बारे में जानकारी प्रदान की गई. कार्यक्रम इफको के अधिकारियों के द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक सुशील कुमार बजरंग बाला अरविंद कुमार प्रेमचंद गढ़वाल सहित अनेक वैज्ञानिकों ने संबोधित किया. इस मौके पर सभी आए हुए लोगों को किचन गार्डन के बीज के पैकेट वितरित किए गए. अपने घर पर ही सब्जियां पैदा कर उपयोग में लेने का आग्रह किया गया, क्योंकि रासायनिक खेती के उपयोग से मानव जीवन पर हो रहे दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया. इसलिए रासायनिक खेती का उपयोग बंद कर जैविक खेती कर घर पर ही सब्जियों को काम में लें.
यह भी पढ़ें - पधारो म्हारे देस : राजस्थान में पर्यटन ऑफ सीजन की पुरानी धारणा बदली, 4 महीनों में नया रिकॉर्ड बना
इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के पौध संरक्षण विशेषज्ञ सुनील कुमार के द्वारा सभी आंगनवाड़ी महिलाओं को सभी खाद्य विक्रेताओं को मूंगफली की फसल के बारे में जानकारी प्रदान की गई और उसके अंदर आने वाले लोगों के बारे में बताया गया कि मूंगफली के तेल को खाने से क्या-क्या लाभ होते हैं, मूंगफली की खली को खिलाने से पशुओं को क्या लाभ मिलता है, इसके बारे में जानकारियां प्रदान की गई.
खबरें और भी हैं...
NEET PG 2023: नीट पीजी की अधिसूचना जारी, पांच मार्च को होगी परीक्षा, जानिए अपडेट