Bansur: राजस्थान सरकार की मुख्य सचिव उषा शर्मा बानसूर दौरे पर, ग्राम पंचायत का किया निरीक्षण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1377017

Bansur: राजस्थान सरकार की मुख्य सचिव उषा शर्मा बानसूर दौरे पर, ग्राम पंचायत का किया निरीक्षण

Bansur: राजस्थान सरकार की मुख्य सचिव उषा शर्मा अपने एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को बानसूर पहुंची.

उषा शर्मा बानसूर दौरे पर

Bansur: राजस्थान सरकार की मुख्य सचिव उषा शर्मा अपने एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को बानसूर पहुंची. जहां पर जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र सोनी ने मुख्य सचिव का स्वागत किया और मुख्य सचिव सबसे पहले ग्राम पंचायत लोयती में पहुंची, जहां ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया. इसके पश्चात मुख्य सचिव बानसूर के उपखंड मुख्यालय पर पहुंची. उपखंड मुख्यालय पर उपखंड अधिकारी राहुल सैनी के नेतृत्व में मुख्य सचिव का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया.

वहीं नगर पालिका चेयरमैन नीता मिश्रा ने भी मुख्य सचिव उषा शर्मा को चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया. इसके पश्चात मुख्य सचिव ने राजस्थान सरकार के द्वारा कन्यादान योजना के तहत लाभार्थियों को चेक वितरित किए और वृद्धजनों को उपकरण वितरित किए. इसके बाद मुख्य सचिव शर्मा ने बानसूर के सीएससी पहुंचकर लोगों से चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी ली. 

यह भी पढ़ें - कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: किसी के विरोध में नहीं..पार्टी को मजबूत करने के लिए मैदान में उतरा हूं- खड़गे

साथ ही आईसीयू वार्ड और मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना केंद्र का निरीक्षण किया. इसके पश्चात मुख्य सचिव ने इंदिरा रसोई का भी औचक निरीक्षण किया और कर्मचारियों को इंदिरा रसोई में सफाई के लिए उन्हें सम्मानित किया. इस अवसर पर सीएमएचओ डॉक्टर श्रीराम शर्मा, उपखंड अधिकारी राहुल सैनी, तहसीलदार राजेंद्र मोहन मीणा, पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा, थाना अधिकारी राजकुमार राजौरा, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ मनोज यादव शहीद ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

खबरें और भी हैं...

Big Disclosure: कांग्रेस के विधायकों को होटल के बाहर आनें पर 40 करोड़ का ऑफर था, कुछ MLA तो अमित शाह के साथ मिठाई खा रहे थे -CM

राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम पर अशोक गहलोत का बयान, इशारों-इशारों में कह दी बड़ी बात

Congress President Election: थरूर फन में माहिर, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए खड़गे सबसे उपयुक्त- सीएम गहलोत

Trending news