Alwar news: भारतीय प्रशासनिक सेवा 2013 बैच के अधिकारी आशीष गुप्ता को अलवर जिले का नव नियुक्त जिला कलेक्टर लगाया गया है. इससे पहले बूंदी, बांसवाड़ा और जैसलमेर के कलेक्टर रहे हैं.
Trending Photos
Alwar news: भारतीय प्रशासनिक सेवा 2013 बैच के अधिकारी आशीष गुप्ता को अलवर जिले का नव नियुक्त जिला कलेक्टर लगाया गया है. इससे पहले बूंदी, बांसवाड़ा और जैसलमेर के कलेक्टर रहे हैं. वही डूंगरपुर और सवाई माधोपुर में सीईओ जिला परिषद रहे. नवनियुक्त जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने आज मिनी सचिवालय में पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किया.
अविचल चतुर्वेदी का तबादला जयपुर किया
अभी हाल ही में राज्य सरकार द्वारा जारी हुई लिस्ट में अलवर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी का तबादला जयपुर कर दिया और उनकी जगह नवनियुक्त जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता को जैसलमेर से अलवर कलेक्टर लगाया गया है. नवनियुक्त जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का आम जन तक पहुंचे उसके लिए पूरी तरह प्रयास किया जाएगा और आमजन को सरकार की योजनाओं से वंचित नहीं हो इसके लिए संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर उनको निर्देशित किया जाएगा.
योजनाओं को धरातल से लाने का कार्य
उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन सरकार की मंशा के अनुरूप हो उसके लिए प्रयास रहेगा. विकसित भारत यात्रा संचालित हो रही है. उसको भी प्राथमिकता से लिया जाएगा और जिले का दौरा किया जाएगा और जो भी गैप नजर आएगा उस पर वह खुद और उनकी टीम काम करेगी. और सेचुरेशन मोड़ पर काम किया जाएगा. टीम वर्क के साथ काम किया जाएगा. और आम जनता तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि अलवर शहर में पानी की समस्या है .उसको भी जलदाय विभाग अधिकारियों के साथ बैठकर प्राथमिकता से लिया जाएगा .उन्होंने कहा कि आमजन जो भी समस्या लेकर आएगा उसकी प्राथमिकता से सुनकर उसका निस्तारण भी किया जाएगा .