Alwar Crime News:खैरथल कस्बे में शनिवार को परीक्षा देकर घर लौट रही दलित समाज की छात्राओं के साथ स्कूल के रास्ते में बाइक सवार कुछ युवकों ने छेड़छाड़ की.पुलिस ने युवकों की पहचान कर कार्रवाई की बात कही है. स्कूल प्रबंधन की ओर से मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
Trending Photos
Alwar Crime News:खैरथल कस्बे में शनिवार को परीक्षा देकर घर लौट रही दलित समाज की छात्राओं के साथ स्कूल के रास्ते में बाइक सवार कुछ युवकों ने छेड़छाड़ की. उसी स्कूल के छात्रों ने मनचले युवकों की हरकतों को विरोध किया तो मनचले युवकों ने बेल्टों से उनकी भी धुनाई कर दी.
आसपास के लोग एकत्र होने लगे. तो आरोपी युवक बिना नंबरी बाइक पर सवार होकर भाग गए. पूरी घटना मौके पर एक ईंट भट्टे के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. पुलिस ने युवकों की पहचान कर कार्रवाई की बात कही है. स्कूल प्रबंधन की ओर से मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
पीड़ित दलित छात्राओं ने बताया कि शनिवार को दसवीं बोर्ड की परीक्षा थी. स्कूल से उनका परीक्षा केंद्र करीब 3 किलोमीटर दूर है. परीक्षा के बाद 7 छात्र और 5 छात्राएं सामाजिक विज्ञान का पेपर देने के बाद पैदल घर लौट रहे थे.
#खैरथल : बोर्ड के एग्जाम देकर आ रही छात्राओं से सरेराह छेड़खानी, CCTV में दिखे आरोपी, पुलिस पकड़ से दूर @PoliceRajasthan #RajasthanWithZee pic.twitter.com/NojxpHaeAS
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) March 17, 2024
इसी दौरान बिना नंबर की स्पोर्ट्स बाइक पर दो युवक उनके पीछे आने लगे. युवकों ने छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी और छेड़छाड़ की. जिसका साथ चल रहे छात्रों ने विरोध किया. इस पर दोनों युवक छात्रों के साथ भी गाली-गलौच करने लगे. विरोध करने पर उन्होंने बेल्ट से छात्रों पर भी हमला कर दिया.
हंगामा देखकर आसपास के लोग मौके पर जमा होने लगे. जिन्हें देख युवक बाइक पर बैठकर भाग गए. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.घटनास्थल के पास ईंट भट्टे पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए. जिसमें छेड़छाड़ और मारपीट करते युवक नजर आ रहे हैं.
खैरथल थानाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है. उनके घरों पर दबिश दी गई हैं, लेकिन वे इससे पहले ही फरार हो गए.मामला दर्ज कर लिया है. जल्द ही आरोपियों लाकर पूछताछ की जाएगी.
आसपास पुछताछ व सीसीटीवी फूटेज देखने के बाद घटनाक्रम की नामजद रिपाेर्ट दर्ज कराई गई है.जिसमें जाहिद पुत्र अकबर निवासी रूडा की ढाणी व उसके साथ एक साथी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.1090 महिला हेल्प डेस्क नंबर पर काॅल करने पर एंटी रोमियो वाहन की तुरंत सुविधा मिलेगी.
एंटी रोमियोवाहन की सुविधा महिलाओं के लिए की गई है.जो कि खैरथल थाने में कल से ही प्रारंभ की गई है. 1090 महिला हेल्प डेस्क नंबर पर कॉल करने पर यह सुविधा तुरंत मिलेगी.इसके अलावा यह वाहन क्षेत्र में जितने भी स्कूल है.वहां छुटटी के समय इस वाहन की गश्त की जाएगी. शनिवार को खैरथल थाना क्षेत्र में हुई घटना की जांच डीएसपी किशनगढबास को सौंपी गई है.
यह भी पढ़ें:KhatuShyam Ji:वार्षिक फाल्गुन लक्खी मेले में लगा आस्था का सैलाब,श्याम के जयकारों से गूंजी खाटू नगरी