Alwar News: खैरथल में कुत्तों ने 7 साल की मासूम को नोच-नोच कर मार डाला, शरीर पर आए 40 से 50 घाव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2584341

Alwar News: खैरथल में कुत्तों ने 7 साल की मासूम को नोच-नोच कर मार डाला, शरीर पर आए 40 से 50 घाव

राजस्थान के खैरथल में एक 7 साल की मासूम बालिका को कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला. बच्ची के सिर को खाने के साथ ही पेट को नोंचने से आंते बाहर आ गई. इस घटना में बच्ची के शरीर पर 40-50 घाव आ गए. 

Rajasthan News

Kishangarh Bas, Alwar News: राजस्थान के खैरथल शहर से लगते हुए किरवारी गांव में बीती देर शाम आवारा कुत्तों ने एक 7 वर्षीय मासूम बालिका को नोच नोच कर मार डाला. बच्ची के सिर को खाने के साथ ही पेट को नोंचने से आंते बाहर आ गई. साथ ही बच्ची के घुटने के नीचे का आधा हिस्सा कुत्ते खा गए. बच्ची के शरीर पर 40-50 घाव आ गए हैं. 

घटना इतनी दर्दनाक थी कि मौके पर पहुंचे प्रत्यक्षदर्शियों के आंखों में आंसू आ गए. जानकारी के अनुसार, किरवारी गांव में कुछ बालिकाएं खेतों में बेर खाने के लिए गई थी, जब सभी बच्चियां अपने गांव किरवारी जा रही थी. इसी दौरान किरवारी के पास करीब आधा दर्जन आवारा कुत्तों ने बच्चियों के ऊपर हमला बोल दिया. 

इस दौरान चार बच्चियां तो मौके से भाग गई जबकि 7 वर्षीय इकराना पुत्री साहुन खान को 5-6 कुत्तों ने घेर लिया और कुत्तों ने बच्ची को जगह-जगह से नोच डाला.

इधर पास में खेत में काम कर रहे एक किसान के पास बच्चियां पहुंची और मदद की गुहार लगाई. बच्चियों की बात सुनकर किसान बच्ची को बचाने के लिए गया लेकिन किसान बच्ची को बचा पाता उससे पहले ही जंगली कुत्तों ने बच्ची को नोच डाला. 

वहीं, बच्ची को तुरंत खैरथल सेटेलाइट हॉस्पिटल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि खैरथल इलाके के आसपास ग्रामीण आपको में आवारा कुत्तों जमावड़ा रहता है, कई बार ये आवारा कुत्ते कई लोगों को घायल कर चुके हैं. 

Trending news