Dausa Bus-Truck Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक स्लिपर कोच बस की ट्रेलर से टक्कर हो गई. इस हादसे में बस में सवार दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बस में सवार लोग उज्जैन से दिल्ली जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. यह हादसा नांगल राजावतान थाना क्षेत्र के पिलर संख्या 198 पर हुआ है.
Trending Photos
Dausa News: दौसा जिले के नांगल राजावतान थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. यह हादसा पिलर संख्या 198 के पास हुआ, जहां एक स्लिपर कोच बस की एक अज्ञात ट्रेलर से टक्कर हो गई. इस हादसे में बस में सवार दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों की मदद के लिए आधा दर्जन एंबुलेंस को बुलाया गया. इसके बाद सभी घायलों को दौसा जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है. हादसे के समय बस में सवार यात्री उज्जैन से दिल्ली की ओर जा रहे थे. घायल लोगों में सोनीपत, दिल्ली और गुड़गांव के निवासी शामिल हैं. हादसा इतना भीषण था कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि बस के चालक ने पीछे से ट्रेलर को टक्कर मारी थी, जिससे यह हादसा हुआ.
बांसवाड़ा में भी हुआ भीषण हादसा...
बांसवाड़ा जिले के खमेरा थाना क्षेत्र के काली घाटी में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में दो मोटरसाइकिल आमने-सामने टकरा गईं, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई और तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत स्थानीय खमेरा अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए एमजी अस्पताल रेफर कर दिया गया.
मृतकों की पहचान रोशन पुत्र पुंजीलाल और महावीर पुत्र कमलेश के रूप में हुई है. दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है. हादसे में घायल अन्य युवकों में आनंद पुत्र प्रकाश, अरविंद पुत्र लक्ष्मण और दीपक पुत्र प्रेम शामिल हैं. पुलिस के अनुसार, हादसे का कारण तेज रफ्तार या लापरवाही हो सकता है, लेकिन हादसे के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!