Rajasthan Live News: RAS मेन्स-2023 का रिजल्ट जारी, 2168 अभ्यर्थियों को मिलेगा इंटरव्यू देने का मौका
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2584062

Rajasthan Live News: RAS मेन्स-2023 का रिजल्ट जारी, 2168 अभ्यर्थियों को मिलेगा इंटरव्यू देने का मौका

Rajasthan Live News: राजस्थान सरकार ने लड़कियों के लिए नई पहल शुरू की! उन स्कूलों में पिंक कलर के टॉयलेट बनाए जाएंगे जहां लड़कियों की संख्या अधिक है. साथ ही, निशुल्क सैनेटरी पैड भी उपलब्ध कराए जाएंगे! 

Rajasthan Live News: RAS मेन्स-2023 का रिजल्ट जारी, 2168 अभ्यर्थियों को मिलेगा इंटरव्यू देने का मौका
LIVE Blog

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर में हैं, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी जयपुर में ही हैं. दूसरी ओर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा सीकर में हैं.  राजस्थान सरकार ने एक नई पहल शुरू की है, जिसमें उन स्कूलों में पिंक कलर के टॉयलेट बनाए जाएंगे जहां लड़कियों की संख्या अधिक है. इसके अलावा, इन टॉयलेट में निशुल्क सैनेटरी पैड भी उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे लड़कियों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके. यह पहल लड़कियों के लिए सुविधाजनक और स्वच्छ वातावरण प्रदान करने के लिए की गई है.

02 January 2025
20:52 PM

Rajasthan News: सीएमओ के निर्देश पर अवैध मीट की दुकानों पर निगम की कार्रवाई. सांगानेर के जैन आतिशय क्षेत्र मार्ग की दुकानों पर की गई कार्रवाई. 48 किलो मीट करवाया गया नष्ट. ग्रेटर निगम पशु प्रबंधन उपायुक्त कौशल कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई.

20:30 PM

RAS Mains Result 2023: आरएएस मुख्य परीक्षा-2023 का रिजल्ट जारी.
2168 अभ्यर्थियों  को साक्षात्कार के लिए माना योग्य.

 

12:03 PM

Rajasthan Live News: अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज का 813 उर्स, कल चाँद दिखाई देने के बाद उर्स हुआ विधिवत रूप से शुरू, बॉलीवुड की ओर से चादर हुई पेश,मखमली चादर लेकर पहुंचे मजार शरीफ पर, गरीब नवाज की शान में कव्वाली गाते हुए चढ़ाई चादर, चादर पेश कर अमन चैन खुशहाली की मांगी गई दुआ, बॉलीवुड कलाकारों की कामयाबी की भी मांगी गई दुआ

12:02 PM

Rajasthan Live News: रैणी (अलवर) टाइगर _अपडेट टाईगर ST _2402 पहुंचा रैणी के गांव करणपुरा. सरिस्का से निकला हुआ है टाईगर. दौसा के गांव महुखुर्द से गांव करणपुरा पहुंचा. सरिस्का की टीम पहुंची करणपुरा पगमार्क देखकर टाईगर होने की करी पुष्टि. गांव में एक मकान में दहाड़ से सहमे परिजन. रैणी के आस पास स्थित कई गांवों में दहशत का माहौल.

09:47 AM

Rajasthan Live News: जमवारामगढ़ (जयपुर) खतेहपुरा गांव में बाघ ST-24 का मूवमेंट, छापर की ढाणी में बाघ का मूवमेंट, बाघ के मूवमेंट से लोगों में दहशत का माहौल, खेतों में लोगों को मिले बाघ के पगमार्क, तीन-चार दिन से गांव में जंगली जानवरों की चहलकदमी की सूचना, वनकर्मियों ने बाघ के पगमार्क होने की पुष्टि की, वन विभान ने लोगों को सावधान रहने की एडवाइजरी की जारी,

09:17 AM

Rajasthan Live News: बारां जिले के अंता में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी और एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है। यह घटना धाकड़ खेड़ी क्षेत्र की है।

07:58 AM

Rajasthan Live News: दौसा जिले के नांगल राजावतान थाना क्षेत्र में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां पिलर संख्या 198 के समीप एक स्लिपर कोच बस की एक अज्ञात ट्रेलर से भिड़ंत हो गई, जिसमें बस में सवार दो दर्जन यात्री चोटिल हो गए. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को आधा दर्जन एंबुलेंस से दौसा जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां घायलों का उपचार जारी है. बस में सवार लोग उज्जैन से दिल्ली जा रहे थे और घायल लोग सोनीपत, दिल्ली और गुड़गांव के निवासी हैं. हादसा इतना भीषण रहा कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि बस के चालक ने पीछे से ट्रेलर के टक्कर मारी जिससे हादसा हुआ. 

07:32 AM

Rajasthan Live News: जोधपुर भगत की कोठी - भीलड़ी पैसेंजर ट्रेन के यात्री हुए परेशान गाड़ी स्टेशन पहुंचने पर भी नहीं खोले गए गेट डिब्बों के गेट नहीं खुलने से सुबह-सुबह यात्री रहे काफी परेशान सुबह 6:40 बजे भगत की कोठी स्टेशन से रवाना होने का है समय बड़ी मुश्किल के बाद यात्रियों ने अपने स्थर पर ही खोले गेट

07:32 AM

Rajasthan Live News: झुंझुनूं चिराना की पहाड़ियों में नजर आया पैंथर का मूमेंट वाटर पॉइंट पर पानी पीते नजर आया पैंथर का शावक ग्रामीणों ने दी वन विभाग को जानकारी जिले में पैंथर के मूवमेंट की कई घटनाएं आ चुकी है सामने

07:31 AM

Rajasthan Live News: झुंझुनूं जिले में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी जिले में आज भी छाया घना कोहरा कोहरे के चलते दृश्यता हुई बेहद कम वाहन चालकों को हो रही खासी परेशानी कोहरे और कड़ाके की सर्दी से आम जनजीवन हुआ प्रभावित

07:03 AM

Rajasthan Live News: सीकर सीनियर आईपीएस की पद्दोनति डीआईजी बने सीकर एसपी भुवन भूषण यादव आईजी सत्येंद्र चौधरी ने किया सम्मान पुलिस अधिकारियो ने डीआईजी यादव को दी बधाई

07:01 AM

Rajasthan Live News: सीकर ग्राम पंचायतों पर होगी आज जन सुनवाई 11 से 2 बजे तक होगी जन सुनवाई कलक्टर मुकुल शर्मा ने जारी किए आदेश

07:01 AM
Rajasthan Live News: टोंक जिलेभर में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी रातभर से घने कोहरे के आगोश में नवाबी नगरी हाइवे पर रेंग कर चल रहे वाहन ग्रामीण इलाके में भी कड़ाके की ठंड ने छुड़ाई धूजणी
07:00 AM

Rajasthan Live News: टोंक नगर परिषद करेंगी अवैध कालोनाइजरों पर एक्शन ! नगर परिषद आयुक्त ममता नागर ने नोटिस किए जारी मास्टर प्लान की अनदेखी करने वाले कालोनाइजरों पर एक्शन की तैयारी 10 कॉलोनाइजरों को नगर परिषद ने नोटिस किए जारी

06:59 AM

Rajasthan Live News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 4 जनवरी को एक चादर भेजी जाएगी, जिसे सुबह 11 बजे ख्वाजा की दरगाह में पेश किया जाएगा. केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री किरेन रिजुजू के नेतृत्व में यह चादर चढ़ाई जाएगी. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी, बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष हमीद खान मेवाती, मंत्री सुरेश रावत सहित कई नेता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. रिजुजू चादर के साथ जयपुर हवाई अड्डे पर आएंगे और फिर अजमेर के लिए रवाना होंगे.

06:58 AM

Rajasthan Live News: यूटीबी पर कार्यरत मेडिकोज की सेवा अभिवृद्धि को मांग को लेकर धरना शहीद स्मारक, पर दोपहर एक बजे धरना देकर किया जायेगा प्रदर्शन नर्सिंग ऑफिसर ,फार्मासिस्ट, एएनएम लैब टेक्नीशियन, लैब सहायक, रेडियोग्राफर हैं UTB मे शामिल

Trending news