Kishangarh Bas: राजकीय महाविद्यालय बीबीरानी में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के तत्वाधान में तीन दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों की उपस्थिति में विश्व साक्षरता दिवस मनाया गया.
Trending Photos
Kishangarh Bas: राजकीय महाविद्यालय बीबीरानी में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के तत्वाधान में तीन दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों की उपस्थिति में विश्व साक्षरता दिवस मनाया गया. राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (ब) प्रभारी डॉ. रुक्मिणी देवी ने कार्यक्रम का संचालन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि साक्षर होने का अर्थ है श्रेष्ठ पुस्तकों का अध्ययन कर उनसे उपयोगी ज्ञान को अर्जित करना. क्योंकि शिक्षा हमारे आंतरिक और बाह्य विकास के लिए सहायक है.
सहायक आचार्य वनस्पति शास्त्र कृष्ण कुमार यादव ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना की महत्ता बताते हुए कहा कि व्यक्तित्व विकास के लिए महाविद्यालय में होने वाली विभिन्न गतिविधियों में भाग लेना चाहिए. इससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास का संचार होता है. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. काकुली चौधरी ने कहा कि लिखने-पढ़ने का अभ्यास कम हुआ है और वर्तमान में ऑनस्क्रीन पढ़ाई बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें - सीएम अशोक गहलोत के गढ़ में आज अमित शाह, OBC वोट बैंक पर पार्टी की नजर
किताबों से पढ़ने-लिखने का सतत अभ्यास विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक है. कार्यक्रम में डॉ. दुर्गेश नंदिनी और डॉ. अतुल कुमार जैन का विशेष योगदान रहा. राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई अ प्रभारी डॉ. सुचेता गुप्ता ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष अनिल भी उपस्थित रहे.
अलवर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
Video: ‘गर्लफ्रेंड’ के लिए कमर तक पानी भरी सड़क में लड़के ने दौड़ाई बाइक, लोग बोले- टूरू लाब
Chanakya Niti: इन हरकतों की वजह से जल्दी बूढ़े हो जाते हैं पुरुष, न करें ये काम तो रहेंगे जवान