Alwar News: राजस्थान के अलवर शहर में बीजेपी महिला नेता अनिता जोशी की दादागिरी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. अनिता जोशी के अवैध कनेक्शन के चलते मालन की गली में रहने वाले लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं.
Trending Photos
Rajasthan News: अलवर शहर की मालन की गली में भाजपा महिला नेता की दादागिरी सामने आई. रात के अंधेरे में अवैध कनेक्शन लेकर और लोगों के पानी के कनेक्शन बंद कराए. वहीं, स्थानीय लोगों के घरों में 2 महीने से पानी नहीं आ रहा.
स्थानीय लोग शिकायत लेकर पहुंचे मिनी सचिवालय
स्थानीय निवासी शिवकुमार इंदौरिया ने बताया कि अब हम परेशान होकर मिनी सचिवालय के कलेक्टर कार्यालय पहुंचे है. यहां मौजूद जलदाय विभाग के एईएन ने कहा कि दे देंगे पानी, करा देंगे कनेक्शन, सुचारू सप्लाई होगी, बस आप चले जाइए यहां से. भाजपा महिला नेता का खौफ ऐसा कि उसने अपनी बेटी से स्थानीय मोहल्ले के चार से पांच लड़कों के खिलाफ छेड़खानी का आरोप लगवा दिया है. पुलिस ने सभी युवकों को पकड़ लिया. उसके बाद फर्जी कनेक्शन हो गया. कहीं पर भी सुनवाई नहीं हुई.
बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे लोग
वहीं, स्थानीय निवासी क्षमा शर्मा ने बताया कि भाजपा नेता अनिता जोशी की दादागिरी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. उनका घर हिंदू पाड़ा में है, जबकि उन्होंने जबरदस्ती अवैध कनेक्शन मालन की गली से लिया है और कहा कि बूंद-बूंद पानी के लिए तरसा दूंगी. हमारे छोटे-छोटे बच्चे हैं. हम अगर पानी का टैंकर मांगते हैं. सकरी गली होने के चलते पैर फिसल जाता है. कभी मेरे लगती है तो कभी पति के लगती है. कैसे गुजारा करें.
रो-रो कर बताई महिला ने आपबीती
क्षमा शर्मा ने बताया कि भाजपा की महिला नेता ने मोहल्ले में रहने वाले युवाओं को भी तंग कर रखा है. छेड़खानी का मामला लगने के बाद कोई भी आदमी विरोध और बोलने को तैयार नहीं. एटीएम सिटी बीना महावर से मिले उन्होंने भी कोई संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दिया. वहीं, कलेक्टर महोदय मिल नहीं पा रही. क्या हमारा कोई महत्व नहीं. हम भी वोट देते हैं तो क्या अब भाजपा महिला नेता की दादागिरी ऐसे ही चलती रहेगी. कब होगी सुनवाई. आखिर कब मिलेगा पानी ?
ये भी पढ़ें- घर में अकेली देख नाबालिग से की हैवानियत, चीखती रही मासूम, लेकिन दरिंदा...