Jaipur News: राजस्थान की उपचुनाव वाली 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होने वाले है, जिसको लेकर राजस्थान पुलिस ने कमर कस ली है. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर 15 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए है.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान होगा. मतदान को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से उपचुनाव वाली सात सीटों पर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है.
15000 से अधिक पुलिसकर्मी किए गए तैनात
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर विशाल बंसल ने बताया कि प्रदेश की रामगढ़, दौसा, झुंझुनू, सलूम्बर, चौरासी, खींवसर और देवली-उनियारा में बुधवार को मतदान होगा. इन सीटों पर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए पुलिस, आरएसी और केंद्रीय पुलिस बलों की तैनाती की गई है. इन क्षेत्रों में 15 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी नियुक्त किए गए है. केंद्रीय पुलिस बलों की 43 कंपनियां और आरएसी की 17 कंपनियां तैनात रहेगी.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Crime: अजमेर में 11वीं कक्षा छात्र ने 200 लोगों को ठगा, कमाए 45 लाख रुपये
मतदान केंद्रों पर रखी जाएगी पैनी नजर
उन्होंने बताया कि सभी सातों सीटों पर संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर कैमरों और लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी. इसके अलावा ऐसे मतदान केंद्रों पर सीएपीएफ और आरएसी की विशेष रूप से तैनाती रहेगी. उपचुनाव में भयमुक्त मतदान को लेकर सभी जिलों में स्थानीय पुलिस की ओर से इंतजाम किए गए है. पुलिस मुख्यालय स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उच्चाधिकारियों की ओर से लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी.
रिपोर्टर- विनय पंत
ये भी पढ़ें- Weather: राजस्थान में गिरते पारे ने बढ़ाई ठिठुरन, इन जिलों में दिखा कोहरे का प्रभाव
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!