Alwar News:अलवर नगर परिषद का आयुक्त लापता, पार्षद ने लगाए पोस्टर कहा- ढूंढने वाले को मिलेगा इनाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1495771

Alwar News:अलवर नगर परिषद का आयुक्त लापता, पार्षद ने लगाए पोस्टर कहा- ढूंढने वाले को मिलेगा इनाम

Alwar News: नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट के चेंबर के बाहर गेट पर एक पर्चा चस्पा कर दिया. जिस पर लिखा की नगर परिषद आयुक्त लापता है और कोई ढूंढ कर लाएगा तो उसको सौ रुपए इनाम में दिए जाएगा.

अलवर नगर परिषद का आयुक्त लापता.

Alwar News: नगर परिषद में पिछले दस दिनों से आयुक्त धर्मपाल जाट के नहीं बैठने पर भाजपा पार्षदों का विरोध देखने को मिला. जहां भाजपा के वार्ड नंबर ग्यारह के पार्षद देवेंद्र रस गनिया और वार्ड नंबर दस के महेश नायक ने गुरुवार को नगर परिषद में पहुंचे और उन्होंने नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट के चेंबर के बाहर गेट पर एक पर्चा चस्पा कर दिया. जिस पर लिखा की नगर परिषद आयुक्त लापता है और कोई ढूंढ कर लाएगा तो उसको सौ रुपए इनाम में दिए जाएगा.

पिछले 10 दिनों से नगर परिषद आयुक्त नहीं बैठ पा रहे

उन्होंने यह सब लिख कर एक पर्चा नगर परिषद के मुख्य गेट पर भी लगाया पार्षद देवेंद्र रसगनिया से जब इस मामले में बात की तो उन्होंने बताया कि पिछले 10 दिनों से नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट नहीं बैठ पा रहे हैं. जिसके चलते लोगों को नगर परिषद में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नगर परिषद आयुक्त से संबंधित कोई भी काम नगर परिषद में नहीं हो पा रहा है. कच्ची बस्ती के लोग पट्टे के लिए नगर परिषद में रोजाना धक्के खाने को मजबूर है लेकिन उनका पट्टा भी नहीं बन पा रहा है और आयुक्त धर्मपाल जाट नगर परिषद से लापता है.

पट्टे की फाइल पर उनके हस्ताक्षर नहीं हो पा रहे

पट्टे की फाइल पर उनके हस्ताक्षर नहीं हो पा रहे है इसके अलावा नगर परिषद के पार्षद भी परेशान हैं, क्योंकि पार्षदों के क्षेत्र में कोई भी कार्य नहीं हो रहा है. खुद नगर परिषद सभापति घनश्याम गुर्जर भी नगर परिषद आयुक्त के नहीं होने पर कोई कामकाज नहीं कर पा रहे हैं. क्योंकि नगर परिषद आयुक्त के ही फाइल पर हस्ताक्षर होने से कार्य होता है उन्होंने बताया कि पार्षद और आमजन अपनी समस्या लेकर नगर परिषद सभापति घनश्याम गुर्जर के पास जाते है.

ये भी पढ़ें- इतने सालों बाद भी जयपुर से नहीं जुड़े राजस्थान के ये शहर, सामने निकलकर आई ये बड़ी वजह

नगर परिषद आयुक्त के नहीं होने से मजबूर

लेकिन नगर परिषद आयुक्त के नहीं होने से वह स्वयं खुद भी मजबूर है इसके अलावा अन्य अधिकारी भी नगर परिषद में कार्य नहीं कर रहे हैं. ऐसे में पार्षद और आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए परेशान होकर भाजपा पार्षद देवेंद्र रसगनियां और महेश नायक ने नगर परिषद में पहुंचकर नगर परिषद आयुक्त के चेंबर के गेट पर और नगर परिषद के मुख्य गेट पर लापता के पर्चे लगा दिए.

Trending news