Alwar news: गोरक्षकों व गोतस्करों में हुआ आमना सामना, गोवंशों को छोड़ फायर कर भागे तस्कर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1658329

Alwar news: गोरक्षकों व गोतस्करों में हुआ आमना सामना, गोवंशों को छोड़ फायर कर भागे तस्कर

सनातन गोरक्षा दल के हेमंत मीणा और उनकी टीम को सूचना मिली दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर स्कॉर्पियो गाड़ी जयपुर की तरफ से गाय भरकर अलवर की ओर आ रही है तभी उनके साथ सनातन गौ रक्षा दल की पूरी टीम मौके पर पहुंची जहां पर सामने से आ रही स्कार्पियो गाड़ी को रोकने का प्रयास किया लेकिन गोतस्करों

Alwar news: गोरक्षकों व गोतस्करों में हुआ आमना सामना, गोवंशों को छोड़ फायर कर भागे तस्कर

Alwar news: सनातन गोरक्षा दल के हेमंत मीणा और उनकी टीम को सूचना मिली दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर स्कॉर्पियो गाड़ी जयपुर की तरफ से गाय भरकर अलवर की ओर आ रही है तभी उनके साथ सनातन गौ रक्षा दल की पूरी टीम मौके पर पहुंची जहां पर सामने से आ रही स्कार्पियो गाड़ी को रोकने का प्रयास किया लेकिन गोतस्करों ने उन पर फायरिंग कर भाग निकले , पिकअप गाड़ी का पीछा किया गया तो गोतस्कर गाड़ी छोड़कर भाग निकले , सूचना पर पहुंची बगड़ मेव थाना पुलिस की मदद से गायों को सुधासागर गौशाला भिजवाया गया.

गोरक्षक दल से जुड़े हेमंत मीणा ने बताया जानकारी मिली थी मूवीन लंगड़ा नाम के व्यक्ति द्वारा लगातार गौ तस्करी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है यह गौ तस्कर लगातार जयपुर दौसा बांदीकुई पिनान राजगढ़ अलवर शहर सहित जिलेभर से गाय को गाड़ी में भरकर हरियाणा की ओर ले जाते हैं जिस पर गौ रक्षा दल की टीम लगातार कार्रवाई करने में लगी हुई थी जिस पर गोरक्षा की टीम ने स्कॉर्पियो गाड़ी के टायर पर काटा डालकर रुकवा कर उसमें पांच गाय बरामद की वही गौ रक्षक दल के ऊपर गौ तस्कर द्वारा फायर करने के बाद मौके पर गौ तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- Sawai Madhopur news: अतिक्रमण पर कार्रवाई करने आया प्रशासन लौटा बेरंग, जानिए मामला

वहीं उन्होंने इस मामले की सूचना पर बड़ौदा मेव थाना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गौ रक्षा की टीम की मदद से पकड़ी गई 5 गायों को बगड़ कराए स्थित सुधासागर गौशाला में छुड़वाया है गौरतलब है कि पिछले काफी लंबे समय से गौ तस्कर के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि लगातार गौ तस्करी की घटनाओं को करने में लगे हुए हैं और आए दिन अलवर शहर सहित जिलेभर से गायों को भरकर हरियाणा ले जा रहे हैं अभी हाल ही में गोपाल टॉकीज के समीप से गोपालक की 6 गायों को भरकर गौ तस्कर ले गए थे उसके बाद से ही इस मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा रात्रि गश्त बढ़ाकर पुलिस नाके लगवाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Beawar news: देलवाडा रोड पुलिया पर भीषण सडक हादसा, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

Trending news