Alwar: हनी ट्रैप मामले में फंसा इंस्पेक्टर, महिला को दिए 90 लाख
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2097802

Alwar: हनी ट्रैप मामले में फंसा इंस्पेक्टर, महिला को दिए 90 लाख

Alwar News: अलवर शहर में हनी ट्रैप का ऐसा मामला सामने आया है. जिसमें महिला और उसके परिवार के लोग एक गिरोह बनाकर लोगों को फांसते फिर ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठते थे. इंस्पेक्टर को फंसाकर 90 लाख रुपए और सिपाही से 6.5 लाख रुपए ठगे गए.

हनी ट्रैप मामले में फंसा इंस्पेक्टर

Alwar News: अलवर शहर में हनी ट्रैप का ऐसा मामला सामने आया है. जिसमें महिला और उसके परिवार के लोग एक गिरोह बनाकर लोगों को फांसते फिर ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठते थे.इस संबंध में राजस्थान पुलिस का इंस्पेक्टर और एक सिपाही हनी ट्रैप के शिकार हुए.जिसमें इंस्पेक्टर को फंसाकर 90 लाख रुपए और सिपाही से 6.5 लाख रुपए ठगे गए.

अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि राजस्थान पुलिस के इंस्पेक्टर और एक सिपाही ने अलवर के अरावली विहार थाना में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट दी. जिसमें बताया कि वह अलवर की एक महिला के संपर्क में सोशल मीडिया के माध्यम से वर्ष 2022 में जुड़े और उस महिला के संपर्क में आने के बाद मिलना जुलना हुआ और महिला ने आपत्ति जनक फोटो वीडियो बना लिए. उसके बाद में ब्लैकमेलिंग करने लगे की या तो तुम पैसे दे दो नहीं तो दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया जाएगा. इस मामले में महिला और उसके भाई-बहन भी शामिल थे. 

ऑनलाइन और चेक के माध्यम से की राशि ट्रांसफर
वह भी अनेकों बार फोन कर कर उन्हें पैसे ऐंठते थे और कहते थे या तो पैसे दे दो नहीं तो तुम्हारे वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जाएगा. इस डर की वजह से इंस्पेक्टर ने 90 लाख रुपए दिए . 50 लाख रुपए नेट बैंकिंग और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किया और कुछ पैसे चेक के द्वारा दिए . बाकी के पैसे अपने साथियों से उधार लेकर दिए. जिसके सर्पोटिंग डॉक्युमेंट्स उन्होंने प्रस्तुत किए हैं.

वसूले 6:50 लाख
उधर सिपाही ने 6.5 लाख रुपए दिए. उन्होंने फोन चैटिंग सहित अन्य सबूत पेश किया. इस मामले में आठ जने आरोपी हैं. यह महिला पूर्व में भी सात मुकदमे दर्ज कर चुकी है. जिसमें दुष्कर्म मारपीट और खुद के पति पर भी दहेज प्रताड़ना का मुकदमा है. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने महिला के घर पर रेड डाली. जहां से आपत्तिजनक सामग्री सहित अन्य दस्तावेज जप्त की गई. महिला व उसकी बहन और भाई को हिरासत में लिया गया. उनसे पूछताछ की जा रही है. इसमें जांच करने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में उन्होंने बताया कि यह पूरी तरीके से गैंग बनाई हुई है. 

अश्लील वीडियो बनाकर करते थे ब्लैकमेलिंग
जो इसी तरीके से पैसे ऐंठती है.उन्होंने बताया कि आरोपी महिला ने इसी अरावली विहार थाने में कार्यरत एक एएसआई के खिलाफ भी दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. जिसमें उसे अदालत द्वारा सजा हुई थी और उसे नौकरी से बर्खास्त किया गया था. उन्होंने बताया कि दुष्कर्म में सजा वाले मामले में महिला खुद पीड़िता थी. लेकिन हनी ट्रैप वाले मामले में महिला आरोपी है.

इंस्पेक्टर द्वारा 90 लाख रुपए के भुगतान के मामले में आयकर विभाग की जांच के मामले पर उन्होंने कहा कि यह आयकर विभाग जांच करें.

यह भी पढ़ें:कांग्रेस का लोकसभावार कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम आयोजित,बीजेपी पर साधा निशाना

Trending news