Alwar News: श्मसान घाट पर बुलडोजर कार्रवाई से स्थानीय निवासियों में रोष, लोगों के पहुंचते ही UIT टीम मौके से भागी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2448077

Alwar News: श्मसान घाट पर बुलडोजर कार्रवाई से स्थानीय निवासियों में रोष, लोगों के पहुंचते ही UIT टीम मौके से भागी

Alwar News: अलवर शहर में वार्ड नंबर 1 के बुद्ध विहार में (E ब्लॉक) में बने डेढ़ सौ वर्ष पुराने श्मशान घाट पर नगर विकास न्यास की बुलडोजर कार्रवाई से लोग आक्रोशित हुए. सर्व समाज की ओर से आज ज्ञापन देने जाने के दौरान बुद्ध विहार से लेकर भगत सिंह सर्किल पर रुककर वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा के घर के बाहर लोगों ने अभी तक फोन होने दो सचिन को नारे लगाए.

 

Alwar News

Alwar News: राजस्थान के अलवर शहर में वार्ड नंबर 1 के बुद्ध विहार में (E ब्लॉक) में बने डेढ़ सौ वर्ष पुराने श्मशान घाट पर नगर विकास न्यास की बुलडोजर कार्रवाई से लोग आक्रोशित हुए. लोगों के पहुंचने के बाद नगर विकास न्यास की टीम मौके से भागी. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: राजस्थान में कल मनाया जाएगा विश्व पर्यटन दिवस

 

सर्व समाज की ओर से आज ज्ञापन देने जाने के दौरान बुद्ध विहार से लेकर भगत सिंह सर्किल पर रुक कर वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा के घर के बाहर लोगों ने अभी तक फोन होने दो सचिन को नारे लगाए. वहीं मिनी सचिवालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा.

 

जानकारी के अनुसार अलवर UIT की ओर से बुध विहार कच्ची बस्ती की तरफ श्मशान घाट के टीनशेड को बुलडोजर से तोड़ने के विरोध में गुरुवार सुबह लोग श्मशान घाट पहुंचे. यूआईटी प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया. इसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन देने गए. वहीं नगर विकास न्यास द्वारा इसी जगह श्मशान घाट को विकसित नहीं किया, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

 

150 साल पुराना श्मशान होने का दावा

यहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि यह श्मशान घाट करीब 150 साल पुराना है. बगल में सेना की जमीन भी है. सेना ने भी कुछ जमीन श्मशान घाट के लिए छोड़ दी थी. अब यूआईटी श्मशान की जमीन को बेचना चाहती है, जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जन मानस में गुस्सा है. 

सरकार व प्रशासन ने नहीं सुनी तो जनता रोड पर आ जाएगी. यूआईटी के दफ्तर को आग लगा देंगे. जिसके बाद आक्रोशित भीड़ बुद्ध विहार से पहले वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा के निवास के बाहर करीब 10 मिनेट तक नारेबाजी की गई. जिसमें पुलिस प्रसासन, UIT और मंत्री के खिलाफ नारे बाजी की गई. जिसके बाद आक्रोशित भीड़ अलवर कलेक्ट्रेट मिनी सचिवालय पहुचीं. 

 

जहां जमकर हंगामा किया और नारे बाजी की गई. मौजूदा लोगों में आई हुई महिलाओं ने बताया कि यूआईटी गलत तरीके से जमीन का बेचान कर दिया है. बिना कोई नोटिस दिए हमारे श्मशान घाट को तोड़ दिया. जिसके साथ हमारी आस्थाएं-भावनाएं जुड़ी हुई थी. उसको ध्वस्त करके आ गए. जहां हमारे पूर्वजों का अंतिम संस्कार किया गया. जहां कोई छोटा बच्चा मरा उसको दफनाया गया. उन तक को यूआईटी उखाड़ कर आ गई. 

 

श्मसान घाट को विकसित करने के लिए दान दाताओं से कुर्सी लगवाई, टिन सेड लगवाई, उनको तोड़ दिया. अब अगर हमारे यहा कोई मर जाता है, तो उसको कहा दफनाया जाएगा. कहां अंतिम संस्कार किया जाएगा, बस्ती के लोग कहा जाएंगे. आखिर कहां अपनों का अंतिम संस्कार ठीक से कर पाएंगे. अगर इस प्रकार से अपनी मनमर्जी के चलते आज श्मसान घाट को तोड़ा है. कल को मंदिर तोड़ा जाएगा. समाज चुप नहीं बैठने वाला है. 

 

वहीं युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव दीनबंधु शर्मा के नेतृत्व में एसडीएम प्रतीक जुइकर को गेट पर ज्ञापन सोपा गया और जिला कलेक्टर मेडम से 10 लोगों की मुलाकात करवाई गई. जिसमें कलेक्टर ने लोगों को आश्वासन दिया कि जांच करने के बाद जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा.

 

वहीं यूआईटी सचिव स्नेहल का कहना है कि यहां टीनशेड केवल डेढ़ साल पहले लगा है. आसपास में श्मशान घाट हैं. उस जगह को विकसित करा दिया जाएगा. आमजन की मांग को देखते हुए सही निर्णय करेंगे, ताकि किसी को भी परेशानी नहीं हो.

 

Trending news