Alwar latest News: अलवर जिले के स्वतंत्रता सेनानी हरुमल तोलानी की प्रॉपर्टी विवाद के बाद उनके बेटे इंद्र कुमार तोलानी ने सारा बिज़नेस और प्रॉपर्टी संभाली. उनकी मृत्यु के बाद उनकी पुत्री ने उनके पिता की संपत्तियों को खुर्दबुर्द करने के कई मामले कोतवाली और अन्य थानों में दर्ज कराए.
Trending Photos
Alwar latest News: राजस्थान में अलवर जिले के स्वतंत्रता सेनानी हरुमल तोलानी की प्रॉपर्टी विवाद के बाद उनके बेटे इंद्र कुमार तोलानी ने सारा बिज़नेस और प्रॉपर्टी संभाली. उनकी मृत्यु के बाद उनकी पुत्री ने उनके पिता की संपत्तियों को खुर्दबुर्द करने के कई मामले कोतवाली और अन्य थानों में दर्ज कराए. हाल ही में जयपुर रेंज आईजी द्वारा इन सभी मामलों को लेकर सीट गठित की गई थी. जिसमें संपत्तियों को खुर्द करने के मामले में मनीष तोलानी नामक युवक को पकड़ा गया है.
जानकारी के अनुसार अलवर की बिज़नेस फैमिली तोलानी परिवार के बीच विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. इंद्र कुमार तोलानी की विदेश में रहने वाली बेटी के द्वारा अपनी मां व चाचा वगैरह को काफी परेशान किया जा रहा है. इस संबंध में 11 मुकदमे भी दर्ज किए गए थे. बेटी द्वारा दर्ज मुकदमे के आधार पर उनके एंप्लॉइज रहे मनीष तोलानी को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि यह बिजनेस फैमिली में आपसी विवाद का मामला है. जिसमें बच्चे और पत्नी के बीच विवाद है.
यह भी पढ़ें- Dungarpur News: मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर स्टूडेंट की रैगिंग का मामला
आईजी के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया था. इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांच कर रहे हैं. जांच के बाद उनके एंप्लॉयी मनीष तोलानी को गिरफ्तार किया गया था. उसमें यह आरोप लगाया था कि यह बदमाशी कर रहा है और प्रॉपर्टी को गलत तरीके से अपने नाम कर रहा है. दोनों पक्षों की ओर से 11 मुकदमे दर्ज किए गए थे. जिसमें 6 का निस्तारण कर दिया गया है .पांच पेंडिंग चल रहे हैं.