Alwar News: कीटनाशक की बॉटल में शराब पीने से युवक की मौत,महुआ कला का है मामला, जांच शुरु
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2236506

Alwar News: कीटनाशक की बॉटल में शराब पीने से युवक की मौत,महुआ कला का है मामला, जांच शुरु

Alwar News: अलवर के महुआ कला गांव नें एक युवक को कीटनाशक की बॉटल में शराब पीना महंगा पड़ गया. उसको अपनी जान गवानी पड़ी.पुलिस अब पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

जांच शुरु.

Alwar News: अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना अंतर्गत महुआ कला में एक युवक ने कीटनाशक की बोतल में शराब भर के पीली.जिस कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई.जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां से उसको डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.मृतक के परिजन ताराचंद ने बताया मृतक का नाम रिंकू जाटव उम्र 30 वर्ष निवासी महुआ कला का रहने वाला है .जो शराब का आदी था.

मृतक के दो बच्ची है

रोज शराब पीता था. रविवार को रिंकू जंगल की साइड गया और वहां पर कीटनाशक की खाली बोतल में उसने शराब भर के पीली.जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई .जिसको परिजन जिला अस्पताल लेकर आए.जहां पर उसको प्राथमिक उपचार दिया गया और इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.मृतक बेलदारी का काम करता है और मृतक के दो बच्ची है.

फिलहाल मालाखेड़ा थाना पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.पुलिस अब पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

अनीसा ने घर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली

अलवर के गोपालगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अंनड़वाड़ी गांव में घरेलू कलह से परेशान होकर एक 40 वर्षीय विवाहिता अनीसा ने घर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली.जिसमे उसके हाथ पैर व सीना बुरी तरह झुलस गया.चीख पुकार मचने पर परिजन जिसे जिला अस्पताल लेकर आए.जहां बर्न वार्ड में महिला का उपचार जारी है.

फिलहाल महिला खतरे से बाहर बताई जा रही है

घटना के संबध में खुद महिला ने जानकारी देते हुए बताया की उसकी एक बेटी है.पति परिवार वालो के दबाव में है.देवर-देवरानी व परिवार के सदस्य प्रॉपर्टी हड़पना चाहते हैं.जिसे लेकर आए दिन परेशान करते हैं.ताकि मैं कोई बड़ा कदम उठाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लू. वहीं, घटना के बाद पीड़िता की मासूम बच्ची को गहरा सदमा पहुंचा है.फिलहाल महिला खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Disclaimer: जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्‍मान करें. हर पल का आनंद लें. किसी बात-विषय-घटना के कारण व्‍यथित हों तो जीवन से हार मानने की कोई जरुरत नहीं. अच्‍छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण बस गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्‍त हेल्‍पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.

Reporter- Swadesh Kapil

ये भी पढ़ें- Phalodi Satta Bazar : फलोदी सट्टा बाजार भी नहीं लगा पा रहा अनुमान, राजस्थान की इस सीट पर किसकी होगी जीत?

 

Trending news