अलवर: पालनहार लभार्थी उत्सव का खैरथल में हुआ आयोजन, दीपचंद खैरिया ने किया शुभारंभ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1764626

अलवर: पालनहार लभार्थी उत्सव का खैरथल में हुआ आयोजन, दीपचंद खैरिया ने किया शुभारंभ

Labharthi uatsav Alwar: सोमवार को ‘‘लाभार्थी उत्सव‘‘ का आयोजन किया गया. जिसके तहत नवगठित जिला खैरथल के सभागार कलेक्ट्रेट भवन, कृषि उपज मण्डी के पास, खैरथल में लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम में जिला पालनहार योजना के लाभान्वित 5525 पालनहारों के 8279 बच्चों की 01 करोड़ 22 लाख रूकी राषि (डीबीटी) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बटन दबाकर हस्तानान्तरित की गई. 

अलवर: पालनहार लभार्थी उत्सव का खैरथल में हुआ आयोजन, दीपचंद खैरिया ने किया शुभारंभ

 Labharthi uatsav Alwar: सोमवार को ‘‘लाभार्थी उत्सव‘‘ का आयोजन किया गया. जिसके तहत नवगठित जिला खैरथल के सभागार कलेक्ट्रेट भवन, कृषि उपज मण्डी के पास, खैरथल में लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम में जिला पालनहार योजना के लाभान्वित 5525 पालनहारों के 8279 बच्चों की 01 करोड़ 22 लाख रूकी राषि (डीबीटी) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बटन दबाकर हस्तानान्तरित की गई. जिसका पालनहारों के मोबाईल पर एसएमएस द्वारा प्राप्ति का संदेष प्राप्त हुआ. योजना में बढ़ी हुई राषि सहित जून एवं जुलाई की राषि हस्तानान्तरित की गई.

पालनहारों को डीबीटी द्वारा सीएम अशोक गहलोत बटन दबाकर हस्तानान्तरित किये

माननीय मुख्यमंत्री श्री अषोक गहलोत द्वारा राज्य स्तरीय पालनहार लाभार्थी संवाद कार्यक्रम के तहत सम्पूर्ण राजस्थान में राज्य सरकार द्वारा दिनांक 03 जुलाई 2023 सोमवार को पालनहार योजना के अन्तर्गत 5 लाख 91 हजार 730 लाभार्थियों के बैंक खातो में 87 करोड़ 36 लाख 56 हजार 750 रूपये की राषि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से किया गया.

गहलोत लाभार्थियों से सीधा संवाद किया

जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 11ः00 बजे दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ किया गया. राज्य स्तरीय कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री महोदय प्रातः 12ः00 वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से योजनान्तर्गत लाभार्थियों से सीधा संवाद किया. इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग पंचायती राज चिकित्सा विभाग विद्युत विभाग द्वारा अपने-अपने विभागों के जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई.

कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई

प्रदेष में अनाथ, देखरेख व संरक्षण की श्रेणी में आने वाले बालक और बालिकाओं की परिवार के अंदर ही समुचित देखरेख, संरक्षण एवं षिक्षा सुनिष्चित हो सके इसके लिए पालनहार योजना संचालित है. योजना के तहत इन बच्चों का पालन-पोषण करने वाले व्यक्ति को बच्चों की शिक्षा, खााने-पीने और कपड़ों की व्यवस्था के लिए प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाती. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2023-24 के बजट में पालनहार योजना में 0 से 6 वर्ष आयु के बच्चों के प्रतिमाह दी जाने वाली सहायता राषि 500 रूपए से बढ़ाकर 750 रूपए प्रतिमाह तथा 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग को देय एक हजार रूपए से बढ़ाकर 1500 रूपए प्रतिमाह करने की घोषणा की थी.

योजना के तहत इन बच्चों का पालन-पोषण

राज्य सरकार द्वारा अब तक 216 करोड़ व्यय कर 6.86 लाख लाभार्थियों को लाभान्वित किय गया है. कार्यक्रम में स्थानीय विधायक एवं किसान आयोग के उपाध्यक्ष महोदय श्री दीपचन्द खैरिया, जिला प्रमुख अलवर श्री बलबीर छिल्लर, प्रधान पं.स. किषनगढ़बास श्री बी.पी. सुमन, गणमान्य जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे.

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में जिला खैरथल के विषेषाधिकारी खैरथल डॉ. ओमप्रकाष बैरवा, उपखण्ड अधिकारी किषनगढ़बास श्री गंगाधर मीणा, तहसीलदार किषनगढ़बास श्री मदन सिंह, नायब तहसीलदार श्री रामकिषन जी, विकास अधिकारी श्री राजकुमार बायला, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्री महेन्द्र कुमार जी, एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण एवं क्षेत्र की लाभान्वित महिलाएं बच्चों सहित आदि उपस्थित रहे.

Trending news