Alwar News : अलवर शहर में सर्दी के मौसम में भी पानी की समस्या विकराल रूप ले रही है और महिलाएं पानी की समस्या से इतनी परेशान हैं की जलदाय विभाग के खिलाफ आंदोलन करने पर उतारू हैं.
Trending Photos
Alwar News : अलवर शहर में सर्दी के मौसम में भी पानी की समस्या विकराल रूप ले रही है और महिलाएं पानी की समस्या से इतनी परेशान हैं की जलदाय विभाग के खिलाफ आंदोलन करने पर उतारू हैं अलवर 60 फुट रोड की महिलाएं एकत्रित हुई और पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया.
मौके पर पहुंचे सहायक अभियंता ने बताया कि पानी की समस्या वाले स्थानों पर गेटवाल लगाकर पानी सप्लाई किया जा रहा है और जहां भी पानी की समस्या होगी वहा पानी उपलब्ध कराया जाएगा इधर 60 फुट निवासी महिला नीलम सागर ने बताया कि पिछले काफी समय से पानी की समस्या है पानी के लिए आंदोलन किए जब जाकर एक पानी की बोरिंग की लगी और बोरिंग भी 6 महीने बाद लगाई गई.
गर्मी में पानी की समस्या से इतने परेशान थे कि पूरी रात जाग कर पानी भरते थे टैंकरों से पानी मंगाया करते थे जलदाय विभाग के अधिकारी कोई सुनवाई नहीं करते थे ऐसे में अब जब बोरिंग लग गई पानी की समस्या दूर हुई तो अब दूसरे मोहल्ले और दूसरी कॉलोनी में पानी इस बोरिंग से सप्लाई किया जा रहा है उन्होंने बताया की पहले से ही पानी की किल्लत है ऐसे में दूसरे कॉलोनी में पानी भेजना न्यायसंगत नहीं है उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ विहार की कॉलोनी में भी पानी की समस्या है उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि 6 परिवारों को पानी भेजने के चक्कर में जलदाय विभाग 500 घरों में पानी की किल्लत पैदा कर रहा है. ऐसे में जब 7 फुट रोड पर जलदाय विभाग के अधिकारी गड्ढा खोदकर पानी का कलेक्शन कर रहे थे तब महिलाएं आक्रोशित होकर सड़क पर उतर आई और काम को रुकवा दिया उसके बाद मौके पर जलदाय विभाग के अधिकारियों ने पुलिस को बुलाया जिस पर पुलिस ने महिलाओं से समझाइश की.
उसके बाद महिलाएं सड़क से हट गई उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ विहार में लोगों ने पानी की बोरिंग करवाई जिससे सिद्धार्थ विहार में पानी की समस्या दूर हुई लेकिन अब जलदाय विभाग के अधिकारी उस पानी की बोरिंग से आगे की कॉलोनी में कनेक्शन कर रहे हैं जो कि एक न्याय संगत है उन्होंने कहा कि पहले से ही इस कॉलोनी में बोरिंग से 700 परिवारों में पानी की सप्लाई हो रही है ऐसे में अगर दूसरे कॉलोनी में इस बोरिंग से जलदाय विभाग पानी की सप्लाई करेगा तो वह 700 परिवारों को समय पर पानी नहीं मिल पाएगा.
ये भी पढ़ें.. .
फतेहपुर में न्यूनतम तापमान -1.5 पहुंचा, चूरू, जयपुर और सीकर में ठंड ने किया ये हाल
कंटेनर में तड़पती मिली 28 गायें, 1 की मौत, पुलिस को गच्चा देकर गौ तस्कर फरार